मूंग दाल अप्पे(moong dal appe recipe in hindi)

Shivani Pandya
Shivani Pandya @ShivanikiRasoi
Jaipur, Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

8 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपमूंग की भीगी हुई दाल
  2. 2हरी मिर्च
  3. 2लहसुन की कालिया
  4. थोड़ा सा अदरक
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्कता अनुसारतेल
  7. 1 छोटाप्याज़ बारीक कटा
  8. 1/4 टी स्पूनईनो

कुकिंग निर्देश

8 मिनट
  1. 1

    मूंग की दाल हरी मिर्च लहसुन अदरक सभी चीजों को मिक्सर में डालकर बारीक पेस्ट बना लें।

  2. 2

    दाल के मिश्रण में बारीक कटी हुई प्याज़ और स्वाद अनुसार नमक डालें दोनों चीजों को अच्छी तरह से फिट ले फिर 1/4 टी स्पून ईनो डालकर मिक्स करें।

  3. 3

    अब तो पैन में तेल डालकर गर्म करें। तेल की कुछ बूंदें डालें और फिर दाल का मिश्रण डालकर अप्पे को ढक कर दो से 3 मिनट पकाएं दो से 3 मिनट पर जाने के बाद अपने पलट कर दूसरी तरफ से भी 2 मिनट के लिए शेक ले ।हमारे मूंग दाल में बनकर तैयार हैं। मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shivani Pandya
Shivani Pandya @ShivanikiRasoi
पर
Jaipur, Rajasthan
मुझे तरह तरह का खाना बनाना बहुत पसंद है और नयी डिशेस सीखने का बहुत शौक है
और पढ़ें

Similar Recipes