मिक्स सब्जी(mix sabzi recipe in hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 4-5आलू कटे हुए
  2. 1बड़ा कब पत्ता गोभी कटा हुआ
  3. 1 बड़ा चम्मचहरी मटर
  4. 3-4टमाटर कटे हुए
  5. 2-3हरी मिर्च
  6. 2-3गाजर कटी हुई
  7. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 2 छोटे चम्मच दोस धनिया पाउडर
  9. आवश्यकतानुसारलाल मिर्च
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1 छोटा सा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  12. 2छोटे चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कुकर में तेल डालकर कलौंजी दाल गए 1 मिनट बात पत्ता गोभी टमाटर गाजर हरी मिर्च डालकर धीमी आंच में ढक्कन ढक्कन पकाने 5 से 4 मिनट|

  2. 2

    ढक्कन हटा दो फिर हल्दी धनिया मिर्चा नमक अदर लहसुन का पेस्ट डालकर 3 से 4 मिनट धीमी आंच में भूने|

  3. 3

    फिर आलू डालकर प्रेशर कुकर की दो से तीन सिटी लगा लो|

  4. 4

    हमारी मिक्स सब्जी तैयार है धनिया सजाएं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes