बथुए की पूड़ी(bathua ki poori recipe in hindi)

Aparna Ram
Aparna Ram @cook_38103358
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 200 ग्रामबथुआ
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्कतानुसार पानी
  5. आवश्यकतानुसार ऑयल पूरी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बथुआ को साफ करके धो ले और 1 कप पानी डालकर 5 मिनट उबाल लें। 5 मिनट बाद सारा पानी निकाल ले और बथुआ को ठंडा कर के मिक्सर में बारीक पीस लें।एक परातमें आटा ले और उसमें स्वादानुसार नमक,ओर पिसा हुआ बथुआ डाल कर मिक्स कर लें।

  2. 2

    अब थोडा थोडा पानी डालकर पूरी का सख्त अस्त गूंद ले।आटे को 5 मिनट ढककर रख दे।अब आटे के पेडे तोड़ ले। और पुरिया बेल कर तैयार करे तेल गरम करे ओर पुरियों को ऑयल में डाल दे।

  3. 3

    पुरियों को दोनों तरफ से हल्की गोल्डन होने तक फ्राई कर ले गरमा गरम बथुआ पूरी तैयार है। इन्हेकिसी भी सब्जी के साथ सर्व करें।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aparna Ram
Aparna Ram @cook_38103358
पर

Similar Recipes