कमरक की लोंजी (Kamrak ki lonji recipe in hindi

Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal ) @Marwadi_Kitchen

#bye2022
हमारे यहा सर्दियों में कमरक आते है। बाक सीजन में यह देखने को भी नही मिलते। यह स्वाद में खट्टे होते है।मेरे यहां इसकी लौंजी बनाई जाती है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। इस लौंजी को एक महीने तक बिना फ्रिज के स्टोर करके रख सकते है।साल के अखरी दिनों में मैंने कमरक की लौंजी बनाकर रखली है जो की अब पूरी पराठे को कचौड़ी के साथ बहुत स्वादिष्ट लगती है ।

कमरक की लोंजी (Kamrak ki lonji recipe in hindi

#bye2022
हमारे यहा सर्दियों में कमरक आते है। बाक सीजन में यह देखने को भी नही मिलते। यह स्वाद में खट्टे होते है।मेरे यहां इसकी लौंजी बनाई जाती है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। इस लौंजी को एक महीने तक बिना फ्रिज के स्टोर करके रख सकते है।साल के अखरी दिनों में मैंने कमरक की लौंजी बनाकर रखली है जो की अब पूरी पराठे को कचौड़ी के साथ बहुत स्वादिष्ट लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनिट
7से 8सर्व
  1. 5-7कमरक
  2. 50 ग्रामगुड़
  3. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  4. 1/2 छोटी चम्मचकाला नमक
  5. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2छोटी भुना जीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

15मिनिट
  1. 1

    कमरक की लौंजी बनाने केलिए सबसे पहले कमरक को पानी से धो लें अब इनको लम्बे और पतले टुकड़ों मै काट लें और इसका बीजा हटा दे।

  2. 2

    अब पैन मैं तेल डालकर गरम करें अब कटे हुए कमरक को मै डाल दे और चलाएं।अब इसमें दोनों नमक,हल्दी,मिर्च, भुना जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब इस पैन को धीमी आंच पर ढंक दें।

  3. 3

    अब 5मिनिट बाद इसमें गुड़ डालकर चलाएं और 1/2छोटी चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं अब गैस बंद करें।

  4. 4

    लीजिए तैयार है कमरक की खट्टी मीठी लौंजी अब इस लौंजी को पराठे,रोटी या फिर पूरी के साथ खाएं और खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
पर

Similar Recipes