मसाला वेज़ नूडल्स (Masala veg noodles recipe in Hindi)

Priya Sharma
Priya Sharma @cook_242526

#jan #w3 बच्चों को स्नैक्सबहुत पसंद होते हैं उसमें से नूडल्स भी फेवरेट होती है। बच्चों के लिए सादी और स्वादिष्ट वेज नूडल्स मसाला ।

मसाला वेज़ नूडल्स (Masala veg noodles recipe in Hindi)

#jan #w3 बच्चों को स्नैक्सबहुत पसंद होते हैं उसमें से नूडल्स भी फेवरेट होती है। बच्चों के लिए सादी और स्वादिष्ट वेज नूडल्स मसाला ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 कपनूडल्स
  2. 1प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 1शिमला
  5. 1गाजर
  6. 1/2 कटोरीहरा मटर
  7. 1/2 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  8. 2 चम्मचचिली सॉस
  9. 3 चम्मचटमाटर सॉस
  10. 2 चम्मचवेज ऑयल
  11. 1 पैकेटमैगी मसाला
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सभी पहले अपनी पसंद कि सब्ज़ियों को साफ करने के बाद महीन कट कर लेंगे। एक तरफ नूडल्स को उबालने के लिए कढ़ाई में इसमें पानी डालकर नूडल्स डाल देंगे और 10 मिनट के लिए उबलने के लिए रख देंगे उबाल हो जाने के बाद छलनी में छान देंगे उपर से सादा ठंडा पानी डाल देंगे और थोड़ा वेज ऑयल डाल देंगे जिससे कि एक दूसरे से चिपके ना।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गरम करें अदरक लहसुन का पेस्ट फाई करेंगे, फिर महीन प्याज़ फ्राई करते हुए सभी वेज को मिक्स कर देंगे, मसालों में चिली सॉस, टमाटर सॉस मिक्स करेंगे मैगी मसाला डालते हुए सभी वेज को मिलाएंगे ।

  3. 3

    उबली हुई नूडल्स को डालकर नूडल्स को डालकर मसालों में मिक्स करेंगे ऊपर से स्वाद अनुसार नमक डालकर सभी मसालों को नूडल्स को मिलाएंगे। उपर से अपने स्वाद अनुसार मसाले और सॉस को और मिलाकर अच्छे से नूडल्स तैयार करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Sharma
Priya Sharma @cook_242526
पर
🌹🌹खाना बनाना और खाना खाना हर किसी का शौक और जरूरत है। मुझे भी अलग अलग रेसिपी बना कर खिलाना पसंद है। कुकपेड के साथ जुड़ कर बहुत कुछ सीखा और अपने रेसिपी को शेयर कर रही हूं धन्यवाद आप सबका।🙏🙏
और पढ़ें

Similar Recipes