फ्राई राइस (Fry Rice recipe in hindi)

Piya Jain
Piya Jain @cook_38338155

फ्राई राइस (Fry Rice recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1 बड़ी कटोरी पके हुए चावल
  2. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  3. 1टमाटर कटा हुआ
  4. 1/4 कपमटर
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 1/4 चम्मचजीरा
  7. 1हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचपास्ता मसाला पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सभी समान को एकत्रित कर ले।

  2. 2

    सर्वप्रथम तेल को कढाई मे डालकर गर्म करे इसके बाद इसमे जीरा हरी मिर्च डालकर तड़कने दे।

  3. 3

    अब इसमे प्याज़ डालकर सौते करे इसके बाद सभी सब्जीयो व स्वीट कॉर्न को डालकर फ्राई करे ।

  4. 4

    इसके बाद इसमे चावल को डालकर अच्छी तरह मिक्स करे फ्राईड राईज मसाला व नमक डालकर मिक्स करे ।

  5. 5

    अब ऊपर से हरी धनिया डालकर गरमा गर्म सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Piya Jain
Piya Jain @cook_38338155
पर

कमैंट्स

Similar Recipes