केसरिया पीले चावल(KESARIYA CHAWAL RECIPE IN HINDI)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#Bp2023
#Win #Week9
बसंत ऋतु में केसर के चावल या पीले चावल बसंत पंचमी पर बनाए जाते हैं बसंत पंचमी सर्दियों में ही आती है इस बार जनवरी में है नहीं तो फरवरी में आती है और यह सर्दी के ही महीने हैं
तो वसंत ऋतु के स्वागत के लिए आज हम बनाएंगे केसरिया चावल

केसरिया पीले चावल(KESARIYA CHAWAL RECIPE IN HINDI)

#Bp2023
#Win #Week9
बसंत ऋतु में केसर के चावल या पीले चावल बसंत पंचमी पर बनाए जाते हैं बसंत पंचमी सर्दियों में ही आती है इस बार जनवरी में है नहीं तो फरवरी में आती है और यह सर्दी के ही महीने हैं
तो वसंत ऋतु के स्वागत के लिए आज हम बनाएंगे केसरिया चावल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
4 व्यक्ति
  1. 1 कटोरीबासमती चावल
  2. 3/4 कटोरीचीनी
  3. 1/2 कटोरीनारियल की स्लाइस छोटी-छोटी कटी हुई
  4. 1/2 कटोरीकाजू बादाम करते हुए
  5. 2-3छोटी इलायची
  6. 2-3काली मिर्च और लौंग
  7. 1तेजपत्ता
  8. 2-3 चम्मचघी
  9. 7-8रेशे केसर के
  10. 2 कटोरीपानी
  11. 1/4 चम्मचपीला फ़ूड कलर

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    केसरिया चावल बनाने की सारी सामग्री को इकट्ठा कर लेंगे और फिर एक पैन में घी गर्म करेंगे और इसमें तेजपत्तालौंग काली मिर्ची छोटी इलायची डालेंगे

  2. 2

    अब हम इसमें नारियल के टुकड़े डालेंगे और काजू बादाम डालकर फ्राई करेंगे

  3. 3

    ड्राई फ्रूट्स फ्राई होने के बाद हम इसमें धो कर भिगोए गए चावल डालकर फ्राई करेंगे 1 से 2 मिनट,
    फिर हम इसमें दो कटोरी पानी डाल देंगे
    (क्योंकि हमने एक कटोरी चावल लिए है तो हम इसमें दो कटोरी पानी डालेंगे)

  4. 4

    अब हम इसमें फ़ूड कलर डालेंगे और केसर डालेंगे जिससे कि इसका कलर पीला हो जाएगा
    सबको अच्छे से मिक्स कर देंगे और ढक् कर पकने देंगे

  5. 5

    जब 80% तक चावल पक जाएंगे तब हम इसमें चीनी डालेंगे क्योंकि अगर हम पहले चीनी डाल देंगे तो चावल पकेगा नहीं
    फिर से ढक्कन लगाकर हम 2 से 3 मिनट तक पकने देंगे और फिर गैस बंद कर देंगे और फिर 5 मिनट बाद ढक्कन खोलेंगे अच्छे से किनारे से चावल को हम हल्के हाथ से मिक्स करेंगे और फिर इसकी फ्लेटनिंग करेंगे

  6. 6

    तो लीजिये हमारे बसंत पंचमी पर केसरिया चावल बन कर तैयार है आप भी सरस्वती जी को भोग लगाएं और सर्दियों में गरमा गरम मीठे चावल को इंजॉय करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes