मिस्सी रोटी (Missi roti recipe in hindi)

Khushi Yadav
Khushi Yadav @cook_38362901
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 1 कटोरीआटा
  2. 1/2 कटोरीबेसन
  3. 1 छोटाप्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  4. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  5. 1/2 कटोरीहरा धनिया बारीक़ कटा हुआ
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 बड़ा चम्मचमूंगफली का तेल (आटे में गुंधने के लिए)
  9. स्वादानुसारसेंधा नमक
  10. आवश्यकतानुसार मूंगफली तेल रोटी सेंकने के लिए

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    आटे और बेसन को किसी डोंगे में निकाल लीजिये. नमक, अजवाइन, हींग, हल्दी, कसूरी मेथी और तेल डालकर मिला लीजिये.
    पानी की सहायता से नरम आटा गूंथिये. आटे को सैट होने के लिये ढककर 20 मिनिट के लिये रख दीजिये. अब हाथ पर थोड़ा तेल लगाकर आटे को मल कर चिकना कीजिये. मिस्सी रोटी बनाने के लिये आटा तैयार है.

  2. 2

    तवा गरम होने के लिये गैस पर रखिये. गुथे आटे से थोड़ा सा, एक मध्यम आकार के अमरूद के बराबर आटा निकाल कर गोल लोई बनाइये, लोई को सूखे आटे (परोथन) में लपेटिये. अब लोई को 7-8 इंच के व्यास में पतला बेलिये.बेली गई रोटी को गरम तवे पर डालिये और नीचे की सतह पर हल्का सा सिकने पर पलट दीजिये, दूसरी सतह पर सिकने के बाद तवे से उतारकर सीधे आग पर रखते हुये रोटी को घुमा घुमा कर दोनों ओर ब्राउन चित्ती आने तक सेकिये

  3. 3

    सेकी हुई रोटी के आगे की सतह पर घी लगाकर, रोटी रखने के डिब्बे (कैसरोल) में नेपकिन पेपर या फोइल बिछा कर रखते जाइये. सारी रोटी इसी तरह बना कर तैयार कर लीजिये.मिस्सी रोटी तैयार हैं, गरमा गरम मिस्सी रोटी अपनी मन पसन्द सब्जी, दही, मिठाई,चटनी और अचार के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Khushi Yadav
Khushi Yadav @cook_38362901
पर

Similar Recipes