नमकीन पोहा (Namkeen poha recipe in hindi)

Bimlesh juneja
Bimlesh juneja @cook_38386563
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
  1. 2 कपपोहा
  2. 1/4 कपमूंगफली
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  5. 1/4 टी स्पूनराई
  6. 1/2 टी स्पूनलालमिर्च पाउडर
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    पोहा को पानी से अच्छे से धोकर सारा पानी निकाल दे।।

  2. 2

    अब कढाई में घी डालकर मूंगफली डाले और 2-3मिंट स्लो गैस पर भून लें।

  3. 3

    अब उसमें सभी मसाले डालकर मिक्स करें और 1मिंट भूनकर पोहा डालकर मिक्स करें।फिर नमक ओर मूंगफली डालकरमिक्स कर दे

  4. 4

    तैयार है हमारा नमकीन पोहा।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bimlesh juneja
Bimlesh juneja @cook_38386563
पर

Similar Recipes