छोले पूरी(chole poori recipe in hindi)

Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
Pune
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनीट
2लोग
  1. 1 कपछोले रातभर भीगे हुए ।
  2. 2 टेबल स्पूनतेल।
  3. 1/2 टी स्पूनजीरा।
  4. 1/2 कपकटी प्याज
  5. 1/2 चम्मचकसा हुआ अदरक
  6. 2 टीस्पूनछोले मसाला
  7. 1 टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 टी-स्पून अमचूर पाउडर
  9. 1/4 टी-स्पून हल्दी पाउडर
  10. 1/2 टी-स्पून जीरा पाउडर
  11. 2टमाटर
  12. 2हरी मिर्च व हरे धनिया की प्यूरी
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनीट
  1. 1

    कुकर में काबुली चने, नमक व हल्दी को पानी डालकर 5सीटी आने तक उबाल लें।

  2. 2

    अब 1 नॉन स्टिक पैन में तेल गर्म करके जीरा तड़का के प्याज़ डालकर भून लें। अब इसमें प्यूरी डालकर भूने।

  3. 3

    अब इसमें सारे मसाले व आधा कप पानी डालकर 3 मिनीट भुने।

  4. 4

    अब इसमें छोले डाले व अच्छे से मिला दें व बीच बीच मे चलाते हुए पकने दें। अब काबुली चनों को मेशर से मैश करें व गैस बंद कर दे।

  5. 5

    छोलों को गरमागरम पूरी या भटुरो के साथ सर्व करें। मैंने छोलों को पूरी के साथ सर्व करा है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
पर
Pune
Home çhef loves cooking
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes