अप्पे ढोकला

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

बहुत ही कम समय औऱ बिना घी तेल के बनने वाले अप्पे देखने मै जितने सून्दर लग रहे है खाने मै भी बहुत ही स्वादिष्ट है.....

अप्पे ढोकला

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

बहुत ही कम समय औऱ बिना घी तेल के बनने वाले अप्पे देखने मै जितने सून्दर लग रहे है खाने मै भी बहुत ही स्वादिष्ट है.....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20मिनट
4-5 servings
  1. 1कप बेसन
  2. 1पैकेट ईनो
  3. 2चम्मच दही
  4. 1चम्मच चीनी
  5. 1चम्मच तेल
  6. 1/2टीस्पून हल्दी पाउडर
  7. 1/2टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 1चम्मच तेल पेन को ग्रीस करने के लिए
  10. बघार के लिए सामग्री
  11. 1चम्मच तेल
  12. 1टीस्पून राई
  13. 3-4हरी मिर्च बीच मै से कटी हुई
  14. 1टेवलस्पून सफेद तिल
  15. 10-12करी पत्ते
  16. 1गिलास नमक व चीनी का घोल(स्वादानुसार)
  17. 3-4टेवलस्पून अनार के दाने गार्निश करने के लिए

कुकिंग निर्देश

15-20मिनट
  1. 1

    बेसन मै नमक, मिर्च,दही, हल्दी पाउडर, चीनी व एक चम्मच तेल डाल कर मिक्स करें
    अब ईनो का एक पैकेट डाल कर ऊपर से 1चम्मच पानी डाले औऱ मिक्स करें

  2. 2
  3. 3

    अप्पे पेन को पहले से ही ग्रीस करके रखे
    अब बैटर को अप्पे पेन मे डाले औऱ ढक कर 6-7मिनट पकाए
    टूथपिक से चेक करे जरूरत हो तो कुछ देर औऱ पकाए

  4. 4

    पकने पर प्लेट मै निकाल ले

  5. 5

    बघार के लिए एक पेन मै तेल गरम करें उसमें राई,करी पत्ते,तिल व बीच मै से कटी हरी मिर्च डाल कर 1मिनट भूने
    अब चीनी व नमक का घोल डाले 1उबाल आने तक पकाए

  6. 6

    अप्पे को सर्विग बाउल मे लगाए औऱ ऊपर से बघार वाला पानी एड करें

  7. 7

    परिवार व दोस्तों के साथ अप्पे ढोकला एंजाए करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

कमैंट्स

Similar Recipes