ढाबा स्टाइल चना दाल

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#May
#W1
यह वाली दाल आप खा कर उंगलियां चाट जाएंगे ना कोई मसाला ना कोई मेहनत बस उसका स्वाद ही लाजवाब है एक बार बनाकर तो देखें फिर इस पर कमेंट करें दाल को भिगोना भी नहीं है पर इसका स्वाद आपके घर में कोई नहीं भुलना चाहेगा आइए देखें यह किस प्रकार बनती है

ढाबा स्टाइल चना दाल

#May
#W1
यह वाली दाल आप खा कर उंगलियां चाट जाएंगे ना कोई मसाला ना कोई मेहनत बस उसका स्वाद ही लाजवाब है एक बार बनाकर तो देखें फिर इस पर कमेंट करें दाल को भिगोना भी नहीं है पर इसका स्वाद आपके घर में कोई नहीं भुलना चाहेगा आइए देखें यह किस प्रकार बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीचना दाल
  2. 1/4 कटोरीमूंग दाल
  3. 2टमाटर
  4. 1प्याज
  5. 4कली लहसुन
  6. 1तेजपत्ता
  7. 4लॉन्ग
  8. 1/2 चम्मचहल्दी नमक स्वाद अनुसार
  9. नमक स्वाद अनुसार
  10. 1 चम्मचघी
  11. छोके के लिए----
  12. 1 चम्मचघी
  13. 8-10लहसुन कटे हुए
  14. 1/2 चम्मचजीरा
  15. 2 चुटकीहींग
  16. 1हरी मिर्च
  17. 2साबुत लाल मिर्च
  18. 1/2 चम्मचअदरक घिसी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल बनाने के लिए सबसे पहले चने व मूंग की दाल को साफ करके धो लें इसे भीगोना नहीं है इसे ऐसे ही चढ़ा देना है ऐसे ही यह बहुत ही लाजवाब बनेगी

  2. 2

    प्याज को छीलकर उसकी गाॅठ निकाल दे ऐसे ही टमाटर की भी गाठॅ निकाल कर ऐसे चार पीस के कट लगाएं हरी मिर्च को बीच से कट कर दे लॉन्ग बड़ी इलायची तेजपत्ता निकाल ले इन्हीं मसालों में दाल का स्वाद बेहतरीन आ जाएगा बस अब आप आगे देखें क्या करना है

  3. 3

    अब दाल को कुकर में डालें उसमें टमाटर प्याज हरी मिर्च तेजपत्ता बडी इलायची स्वाद देने के लिए लॉन्ग दो चुटकी हींग लहसुन डाल दें उसके बाद नमक हल्दी डालें उसके बाद एक चम्मच घी डाले कुकर बंद करके चार या पांच वीसिल दे टमाटर प्याज लहसुन सभी चीजें इसमें एकदम घूल जाएंगे बस आपको टमाटर का छिलका हटाना है

  4. 4

    दाल बन कर तैयार कुकर ठंडा होने दे कुकर खुलने के बाद ऊपर से टमाटर का छिलका निकाल दे और जो खड़े मसाले है उसको भी अलग कर दें मेरे घर में ये खडे मसाले कोई भी मुंह में लाना पसंद नहीं करता है अब लहसुन हरी मिर्च छिलकर काट ले फिर एक कढ़ाई में घी ले उसमें लहसुन हरी मिर्च जीरा हींग तड़काए

  5. 5

    उसके बाद इसमें साबुत लाल मिर्च अदरक घिस के डालें जैसे ही छोके में धुआं उठने लगे छोके को तुरंत दाल में मिलाएं जिससे वे छोकेववाली खुशबू दाल में बस जाए 5 मिनट कुकर ढका रहने दे जिससे यह छोके की स्मोकी महक दाल में समा जाए और फिर कुकर खुलते ही पूरे घर में फैल जाएगी,लीजिए आपकी ढाबा स्टाइल दाल बनकर तैयार है इसे रोटी और चावल किसी के साथ में गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes