पनीर शिमला मिर्च मसाला

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#MRW #Week2
मैने होली में डिनर के लिए पनीर शिमला मिर्च मसाला बनाया जो बेहद चटपटा और स्वादिष्ट बना है आप भी इसे जरूर बनाए।

पनीर शिमला मिर्च मसाला

#MRW #Week2
मैने होली में डिनर के लिए पनीर शिमला मिर्च मसाला बनाया जो बेहद चटपटा और स्वादिष्ट बना है आप भी इसे जरूर बनाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5 लोग
  1. 1/2 किलोपनीर
  2. 3प्याज बड़े
  3. 2टमाटर
  4. 8लहसुन की कलियां
  5. 6हरी मिर्च स्लीट की हुई
  6. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  9. 1 टी स्पूनगर्म मसाला पाउडर
  10. 2 टी स्पूनटोमाटोसॉस
  11. 1 टी स्पूनरेड चिली सॉस
  12. 1/2 टी स्पूनसोया सॉस
  13. नमक स्वादानुसार
  14. 1/2 कपऑयल
  15. 3शिमला मिर्च

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    प्याज को स्लाइस में काट लें, टमाटर, शिमला मिर्च को छोटे छोटे टुकड़े में काट ले, लहसुन को भी छोटे छोटे टुकड़े में काट लें।

  2. 2

    पनीर को भी छोटे टुकड़े में काट लें, गैस ऑन करे और कराही रखे अब ऑयल डाल कर अच्छे से गर्म करे और पनीर के क्यूब को हल्का फ्राई करे पनीर फ्राई हो जाय तब उसी ऑयल में प्याज़ के स्लाइस को डाल दे साथ ही लहसुन हरी मिर्च भी डाल दे और उसे फ्राई करे।

  3. 3

    प्याज, लहसुन हरी मिर्च हल्का फ्राई हो जाय तब शिमला मिर्च डाले और उसे भी हल्का फ्राई करें अब टमाटर भी डाल दे साथ ही सारे मसाले और नमक भी डाल दे और उसे अच्छे से भुने।

  4. 4

    टमाटर पक जाए और मैश होने लगे तब पनीर डाले और उसे भुने 1 टेबल स्पून पानी डाले अब उसे उलट पलट चलाए अब गैस बंद करे अब उसमे टोमाटोसॉस, चिली सॉस और सोया सॉस डाल दे और अच्छे से मिक्स करे।

  5. 5

    तैयार है टेस्टी टेस्टी पनीर शिमला मिर्च मसाला, सर्विंग प्लेट में निकाले और सर्व करे पूरी, पुलाव के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes