पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

Madhu Mala'sKitchen
Madhu Mala'sKitchen @Madhum
Nanded Maharashtra

#MD
पनीर की सब्जी को देखकर ही खाने का दिल होने लगता है....पनीर शिमला मिर्च भी एक ऐसी ही सब्जी है जो खूब स्वादिष्ट होती है और खासी पसंद की जाती है...… डिनर के लिए पनीर शिमला मिर्च एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.....आसान टिप्स को फॉलो कर टेस्टी पनीर शिमला मिर्च को बनाया जा सकता है.....

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

#MD
पनीर की सब्जी को देखकर ही खाने का दिल होने लगता है....पनीर शिमला मिर्च भी एक ऐसी ही सब्जी है जो खूब स्वादिष्ट होती है और खासी पसंद की जाती है...… डिनर के लिए पनीर शिमला मिर्च एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.....आसान टिप्स को फॉलो कर टेस्टी पनीर शिमला मिर्च को बनाया जा सकता है.....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3-4 servings
  1. 200ग्राम पनीर (क्यूब्स में कटा हुआ)
  2. 2शिमला मिर्च (बीज निकालकर लंबे टुकड़ों में कटी हुई)
  3. 1प्याज (बारीक कटा हुआ
  4. 2लहसुन की कली (बारीक कटी हुई)
  5. 1इंच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  6. 2टमाटर (बारीक कटे हुए)
  7. 1/2कप दही
  8. 1छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1/2छोटा चम्मच गरम मसाला
  10. 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  12. 1/2छोटा चम्मच जीरा
  13. 1/4छोटा चम्मच हींग
  14. नमक स्वादानुस
  15. तेल
  16. हरी धनिया बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    तड़का लगाएं एक पैन में तेल गरम करें। इसमें जीरा और हींग डालें। प्याज, लहसुन और अदरक डालकर सुनहरा होने तक भून लें।
    टमाटर डालें टमाटर डालकर पकाएं जब तक कि टमाटर गल न जाएं।

  2. 2

    मसाले डालें: धनिया पाउडर, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
    दही डालें दही डालकर धीमी आंच पर पकाएं।
    शिमला मिर्च डालें शिमला मिर्च डालकर पकाएं।
    पनीर डालें पनीर डालकर हल्के हाथ से मिलाएं। नमक स्वादानुसार डालें।
    गार्निश करें हरा धनिया से गार्निश करें। तैयार है आपकी स्वादिष्ट पनीर शिमला मिर्च!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Mala'sKitchen
पर
Nanded Maharashtra

Similar Recipes