बाजार जैसा क्रिस्पी और टेस्टी मसाला डोसा रेसिपी – Crispy Masala Dosa Recipe

Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234

#Mrw #w3....
मसाला डोसा एक बहुत ही लोकप्रिय साउथ इंडियन डिश है. डोसा खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है और साथ ही यह हेल्दी भी होता है. यही वजह है की यह आपको हर जगह खाने मिल जाएगा. बच्चो से ले कर बड़ो तक सभी को यह बहुत पसंद आता है.

बाजार जैसा क्रिस्पी और टेस्टी मसाला डोसा रेसिपी – Crispy Masala Dosa Recipe

#Mrw #w3....
मसाला डोसा एक बहुत ही लोकप्रिय साउथ इंडियन डिश है. डोसा खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है और साथ ही यह हेल्दी भी होता है. यही वजह है की यह आपको हर जगह खाने मिल जाएगा. बच्चो से ले कर बड़ो तक सभी को यह बहुत पसंद आता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

55min
4 सर्विंग
  1. चावल 5 कप Rice 5 cup
  2. उड़द दाल 1 कप Urad dal 1 cup
  3. मेथी दाना 1 छोटा चम्मच Fenugreek seeds 1 tsp
  4. नमक 1 छोटा चम्मच या स्वादानुसार Salt 1 छोटा चम्मचor as required
  5. तेल डोसा बनाने के लिए Oil to fry dosa
  6. चावल 5 कप Rice 5 cup
  7. उड़द दाल 1 कप Urad dal 1 cup
  8. मेथी दाना 1 छोटा चम्मच Fenugreek seeds 1 tsp
  9. नमक 1 छोटा चम्मच या स्वादानुसार Salt 1 छोटा चम्मचor as required
  10. तेल डोसा बनाने के लिए Oil to fry dosa
  11. आलू का मसाला बनाने की सामग्री Important Ingredients for Aloo Masala
  12. आलू 6 से 7 Potato 6 to 7
  13. प्याज 3 Onion 3
  14. उड़द दाल 1 छोटा चम्मच Urad dal 1 tsp
  15. चना दाल 1 छोटा चम्मच Chana dal 1 tsp
  16. हरी मिर्च 3 से 4 Green chili 3 to 4
  17. मीठा नीम 7 से 8 पत्तियां Curry leaves 7 to 8
  18. तेल 2 चम्मच Oil 2 बड़े चम्मच
  19. राई ½ छोटा चम्मच Mustard seeds ½ tsp
  20. नमक स्वादानुसार Salt as required
  21. लाल मिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मच Red chili powder ½ tsp
  22. हल्दी पाउडर ¼ छोटा चम्मच Turmeric powder ¼ tsp
  23. धनिया पाउडर 1 छोटा चम्मच Coriander powder 1 tsp
  24. हींग 1 चुटकी Asafoetida 1 pinch
  25. अदरक पेस्ट ½ छोटा चम्मच Ginger paste ½ tsp

कुकिंग निर्देश

55min
  1. 1

    डोसा बैटर बनाने की विधि
    चावल और उड़द दाल को साफ़ करके अच्छे से साफ पानी मे धो लीजिये.
    फिर इन दोनों को 5 से 6 घंटे के लिए पानी मे भीगो कर रख दे. साथ मे मेथी दाना भी डाल दे.
    6 घंटे बाद ऊपर भीगोये हुए दाल चावल में से अतिरिक्त पानी निकाल कर कम पानी का प्रयोग करते हुए दाल चावल को मिक्सी मे बारीक़ पीस लीजिये.

  2. 2

    इस मिश्रण को एक बड़े बर्तन मे निकाल लीजिये और अच्छी तरह मिला लीजिये.
    यह मिश्रण न ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए न ही ज्यादा पतला होना चाहिये. उदहारण के तौर पर यह बैटर पकौड़ेके बैटर जैसा गाढ़ा होना चाहिए.
    फर्मेंट करने के लिए इस मिश्रण को किसी गर्म जगह पर 11 से 12 घंटे के लिए ढक कर रख दीजिये.
    फर्मेंट होने पर मिश्रण डोसा बनाने के लिए तैयार है.

  3. 3

    मसाला बनाने की विधि
    आलू का मसाला बनाने के लिए आलू को कूकर में डालिए और इसमें आलू डूब जाए इतना पानी डाल कर गैस पर मध्यम आंच पर रख दीजिए.
    अब 4 से 5 सिटी होने तक इन आलू को पकने दीजिए और फिर गैस बंद कर दीजिए.
    कुकर का प्रेशर खत्म होने पर कुकर का ढक्कन खोलिए और कलछी की सहायता से आलू निकाल लीजिए.

  4. 4

    फिर आलू के छिलके निकाल कर उन्हें छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिए.
    प्याज और हरी मिर्च को लंबा लंबा काट लीजिए.
    चना दाल और उड़द दाल को धो लीजिए.
    अब कढ़ाई में तेल डाल कर उसे गैस पर गर्म होने रखिए.
    तेल के गर्म होने पर इसमें धूली हुई चना दाल और उड़द दाल को डालिए.

  5. 5

    दाल के हल्का सुनहरा होने पर इसमें राई डालिए. राई के तड़कने पर पर इसमें प्याज, हरी मिर्च, करी पत्ता डालिए और प्याज़ के हल्का सुनहरा होने तक भूनिए.
    प्याज के सुनहरा होने पर इसमें अदरक का पेस्ट डाल कर एक मिनट भूनिए.
    फिर इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, हींग डाल कर मिलाइए.

  6. 6

    अब इसमें आलू डाल कर मिला लीजिए और इसे ढक कर 3 से 4 मिनट तक पकने दीजिए और फिर गैस को बंद कर दीजिए.
    आलू का मसाला बन कर तैयार है.

  7. 7

    डोसा बनाने की विधि
    डोसा बनाने के लिए नॉन स्टिक तवे को गैस पर गर्म होने रखिए.
    फिर इस पर तेल की कुछ बूंदे डाल कर तवे को चिकना कर लीजिए.
    डोसा तवे पर डालते समय तवा अधिक गर्म नहीं होना चाहिए. इसलिए तवे को किसी साफ गीले कपड़े से पोछ लीजिए.
    डोसा तवे पर डालते समय गैस की आंच धीमी रखिए.

  8. 8

    अब एक बड़ा चम्मच मिश्रण ले कर उसे तवे के बीच में डाल कर चम्मच से एक ही दिशा में गोल घुमाते हुए पतला डोसा तवे पर फैला लीजिए.
    डोसे के चारो ओर थोड़ा सा तेल डालिये और थोड़ा तेल डोसे के ऊपर भी डालिए.
    डोसे की निचली सतह का रंग हल्का ब्राउन होने तक उसे सेकिए. फिर इसपर 1 से 2 चम्मच आलू का मसाला डाल कर फैला लीजिए.

  9. 9

    अब कलछी से डोसे को किनारे से उठाते हुए मोडिए और बने हुए डोसे को एक प्लेट में रख दीजिए.
    दूसरे डोसे को तवे पर डालने से पहले तवे को फिर से गीले कपड़े से पोछ लीजिए और डोसे के घोल को डाल कर फैला दीजिए.
    डोसे को इसी तरह शेक लीजिए और सारे डोसे इसी तरह बना लीजिए.

    स्वादिष्ट मसाला डोसा बन कर तैयार है. गर्म गर्म डोसा आलू के मसाले के साथ सर्व कीजिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234
पर

कमैंट्स

Similar Recipes