हैदराबादी मसाला डोसा (Hyderabadi masala dosa recipe in hindi)

Chhaya Raghuvanshi
Chhaya Raghuvanshi @cook_14185032
Mysore

#स्ट्रीट फूड
#पोस्ट 5
हैदराबादी मसाला डोसा हैदराबाद मे मिलने वाला स्ट्रीट फूड है इस डोसे मे , उपमा और करम पाउडर, बटर , प्याज़, टमाटर को दोसे के ऊपर फैलाया जाता है और देर तक पकाया जाता है जिससे एक कुरकुरा डोसा बनाता है यहा खाने मे बहुत स्वादिष्ट होता है.

हैदराबादी मसाला डोसा (Hyderabadi masala dosa recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#स्ट्रीट फूड
#पोस्ट 5
हैदराबादी मसाला डोसा हैदराबाद मे मिलने वाला स्ट्रीट फूड है इस डोसे मे , उपमा और करम पाउडर, बटर , प्याज़, टमाटर को दोसे के ऊपर फैलाया जाता है और देर तक पकाया जाता है जिससे एक कुरकुरा डोसा बनाता है यहा खाने मे बहुत स्वादिष्ट होता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. डोसा बनाने के लिए
  2. 1.1/5 ग्लास चावल
  3. 1/2ग्लास से थोड़ा कम सफेद उड़द की दाल
  4. 2टेबल स्पून चने की दाल
  5. 1छोटी चम्मच मेथी दाना
  6. स्वादानुसार नमक
  7. 2-3टमाटर आधे कटे हुए
  8. 1बारीक कटा हुआ प्याज़
  9. 1/4कप हरा धनिया
  10. 100ग्राम माखन
  11. उपमा के लिए -
  12. 1/4कप रवा
  13. 1छोटा चम्मच राई
  14. 2.1/2 कप पानी
  15. 1चम्मच तेल
  16. करम पोड़ी (पाउडर) बनाने के लिए -
  17. 2टेबल स्पून चना दाल
  18. 1.1/2 टेबल स्पून सफेद उड़द दाल
  19. 1.1/2 टेबल स्पून धनिया खड़ा
  20. 1/2चम्मच जीरा
  21. 1/2छोटी चम्मच मेथी दाना
  22. 1टीस्पून सरसो
  23. 5-6लहसून की कली
  24. 4/5करी पत्ता
  25. आवश्यकतानुसार नीबू साइज़ के इमिली
  26. 1/4टीस्पून हींग
  27. 1चम्मच लाल मिर्च
  28. 3-4खड़ी लाल मिर्च
  29. 1चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल और चावल को अच्छे से धो ले, एक बर्तन मे चावल गलये और एक अलग बर्तन मे उड़द दाल और चना दाल मेथी दाना डालें और गलये पानी की मात्रा ज़्यादा होनी चाहिए ताकि अच्छे से फुल जाए. इनको हमे रात भर या कम से कम 7-8hr के लिए रखना है

  2. 2

    7-8 hr बाद इनका पानी निथरके मिक्सी मे पीसना है पेस्ट एक दम बारीक होना चाहिऐ अब इसमे 1tbs नमक डाल अच्छे से मिला कर 7-8 hr या रात भर रखना है ताकि खमीर आ जाए

  3. 3

    अब हम पाउडर बनायेंगे उसके लिए एक तवे मे ये सारी चीजें लेंगे और इनको 5-6 min के लिए धीमी आँच पर भुनेगे

  4. 4

    ठंडा होने देंगे उसके बाद पीस लेंगे

  5. 5

    अब उपमा बनायेंगे - उसके लिए एक कड़ाई लेंगे उसमे 1tbs तेल डालेंगे राई डालेंगे और तडकने देंगे उसमे फिर 1/4 कप रवा डालेंगे थोड़ा सेकेंगे फिर उसके 2.1/2 कप पानी डाल कर एक पतला पेस्ट बनाएंगे

  6. 6

    अब डोसा बनाए के लिए खमीर उठा हुआ घोल(batter) ले. इस रेसिपी के लिए जो तवा लेते है या तो वो लोहे का लेते है या नॉन स्टिक तवा जो पुराना होता है उसे लेते है ताकि डोसा अच्छे से चिपक जाए और कुरकुरा बने, हम अच्छे से गरम करेंगे और तेल डालकर प्याज़ को रगड़ेंगे ताकि डोसा अच्छे से निकल जाए

  7. 7

    अब डोसा batter ले कर गरम तवे पर एक बड़े चमचे से फैलाएंगे

  8. 8

    अब डोस को उपर से पूरा सूखने देंगे उसमे कोई ऑइल या बटर नहीं डालेंगे, अब बीच मे उपमा डालेंगे

  9. 9

    इसके ऊपर पाउडर जो बनाया था वो डालेंगे उसके ऊपर कटी हुई प्याज़ डालेंगे

  10. 10

    इसके बाद अधा काटा हुआ टमाटर को नीबू जैसे निछोड़ते वैसे निचोड़ कर डालेंगे

  11. 11

    इसके लिए देशी टमाटर सबसे अच्छा होता अब हाथ से ही टुकड़े कर देंगे अब बटर डालेंगे अच्छे से मिला लेंगे सभी को, और पलते कि मदद से पूरे डोस के ऊपर फैला देंगे

  12. 12

    अब धीमी आच पर इस डोस को 7-10 मिन तक पकाने देंगे ताकि पूरा डोसा कुरकुरा हो जाए

  13. 13

    अब धीरे धीरे से डोसा को तवा से निकालेने

  14. 14

    इसे एक साइड से ही पकाया जाता है

  15. 15

    गरम गरम नारियल की चटनी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chhaya Raghuvanshi
Chhaya Raghuvanshi @cook_14185032
पर
Mysore

कमैंट्स

Similar Recipes