मसाला डोसा और मेदू वड़ा (masala dosa aur medu vada recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Sh #com लंच में में बना मसाला डोसा ।यह डिश सभी की फेवरेट है। हमारे यहाँ वीक एन्ड पर बनाई जाती है घर में सभी लौंग बहुत मन से खाते हैं।

मसाला डोसा और मेदू वड़ा (masala dosa aur medu vada recipe in Hindi)

1 कमेंट

#Sh #com लंच में में बना मसाला डोसा ।यह डिश सभी की फेवरेट है। हमारे यहाँ वीक एन्ड पर बनाई जाती है घर में सभी लौंग बहुत मन से खाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

कुलसमय 2 घंटा
4 सर्विंग
  1. मसाला के लिए
  2. 4आलू उबले
  3. 2चम्मच तेल
  4. 1/4छोटा चम्मच हींग
  5. 1/2छोटा चम्मच जीरा
  6. 1/2छोटा चम्मच सरसों के बीज
  7. 1सूखी लाल मिर्च
  8. 1प्याज मध्यम कटा हुआ
  9. 2बड़े चम्मच भुने चने का सौदा
  10. 1/2छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  11. स्वाद अनुसार नमक
  12. 3चम्मच नींबू का रस
  13. 1छोटा चम्मच धनिया पत्ती
  14. डोसा के लिए
  15. 2कप चावल
  16. 1/2कप उड़द दाल
  17. 1/4कप चना दाल
  18. 1छोटा चम्मच सूखे मेथी दाना
  19. स्वादानुसार नमक
  20. 2बड़े चम्मच तेल
  21. आवश्यकतानुसार पानी तवे पर छिड़कने के लिए
  22. सांबर के लिये सामाग्री -
  23. 1कटारी या1/2 कप अरहर दाल,
  24. स्वादानुसार नमक
  25. 1छोटी चम्मच हल्दी,
  26. 1छोटी चम्मच देगी मिर्च तड़के के लिये
  27. 2साबुत लाल मिर्च
  28. आवश्यकतानुसार सांबर मसाला
  29. आवश्यकतानुसार लौकी, बैंगन,गाजर,गोभी, प्याज, टमाटर, कद्दू अपनी इच्छानुसार सब्जी
  30. नारियल चटनी के लिये
  31. 1नारियल
  32. 1बड़ा चम्मच भुनी चना दाल
  33. 1छोटा चम्मच सरसों के दाने
  34. 1साबुत लालमिर्च
  35. 6-7करी पत्ता,
  36. 2हरी मिर्च
  37. आवश्कता अनुसार तेल तड़के के लिये
  38. मेदू वड़ा की सामग्री
  39. 1कप धुली उड़द (चार से छह घंटे के लिए पानी मे भीगी हुई
  40. 1चम्मच धनिया पत्ती, टुकड़ों में कटा हुआ
  41. 1चम्मच अदरक बारीक कटा
  42. आवश्यक्तानुसार तेल (फ्राई करने के लिए)
  43. 1/2चम्मच हरी मिर्च बारीक कटा
  44. 1चम्मच नमक
  45. 1/4चम्मच हींग

कुकिंग निर्देश

कुलसमय 2 घंटा
  1. 1

    मसाला के लिए सबसे पहले पैन में तेल गरम करें. भुनी हुई चना दाल, सरसों के दाने, हींग और सूखी लाल मिर्च डालें, एक मिनट के लिए भूनें, फिर कटा हुआ प्याज़ डालें और पारदर्शी होने तक भूनें, उबले और मसले हुए आलू डालें। हल्दी पाउडर और नमक डालें। अच्छी तरह से मलाएं। नींबू का रस डालें और धनिये से सजाएँ

  2. 2

    डोसा के लिए, सभी दाल चावल और मेथी दाना एक साथ मिलाएं। दो बार धोकर 5 से 6 घंटे के लिए भिगो दें। 6 घंटे बाद इसे पीस कर महीन पेस्ट बना लें। बैटर को रात भर के लिए किसी गर्म जगह पर रख दें।

    रात भर रखने के बाद, बैटर अच्छी तरह से तैयार हो जाता है। अब जब आप डोसा बनाने जा रहे हैं तो बैटर में थोड़ा नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।

  3. 3

    अब एक तवा गरम करें, उसमें थोड़ा सा तेल डालें और उसके ऊपर थोड़ा पानी छिड़कें और तवे को टिश्यू से पोंछ लें। चमचे की सहायता से बीच से किनारों की तरफ बैटर फैलाएं। तेज आंच पर पकाएं, आलू मसाला डालें और फोल्ड करें।

  4. 4

    सांबर रेसिपी-
    सांबर - मैने इसमे अरहर दाल,नमक,हल्दी, सांबर मसाला लौकी बैंगन गाजर गोभी प्याज, टमाटर, कद्दू डाला है और आपको जो भी सब्जी डालनी है डाले । और उबालेअब इसमें इमली का पल्प और सांबर मसाला का पानी में घोल बना कर डाला और पानी डाल कर पकाए जितना पतला रखना है या गाढ़ा करना हो उतना कर लें ।
    अब इसमें राई, करी पत्ते और लाल मिर्च पाउडर और साबूत लाल मेथी दाना देगीमिर्च का तड़का लगाया । नारियल चटनी के लिये मैने एक नारियल लिया उसके टुकडे किये एक टेबल स्पून भुनी चना दाल,२ से तीन हरी मिर्च, नमक

  5. 5

    नारियल चटनी के लिये मैने एक नारियल लिया उसके टुकडे किये एक टेबल स्पून भुनी चना दाल,२ से तीन हरी मिर्च, नमक डालकर पीस लिया और बारीक पेस्ट बना लिया अब इसमें थोड़े सा तेल गर्म करके सरसों के दाने साबुत लाल मिर्च करी पत्ता डालकर भुने ले और चटनी में तड़का लगाये ।

  6. 6

    मेदू वडा बनाने की वि​धि
    सबसे पहले दाल को पानी में से निकालकर पीस लें। इसके बाद इसमें नमक, हींग और काली मिर्च डालकर अच्छी तरह फेंट लें।
    फिर इसमें हरी मिर्च, अदरक और धनिया पत्ती डालें।
    कढ़ाही में तेल को गर्म करके उसमें बनाया गया दाल का मिक्सचर डालें।
    वड़ा को तेल में डालते समय बीच में छेद करें ।

  7. 7

    पहले तेज आंच फिर हल्की आंच पर फ्राई करें।
    हमारा मसाला डोसा और मेदू वड़ा परोसने के लिए तैयार है।
    सांबर, चटनी के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes