आलू साबूदाना खिचड़ी (Aaloo Sabudana khichdi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#MRW
#W4
किसी भी व्रत के लिए साबूदाना खिचड़ी एक अच्छा विकल्प रहता है. यह झटपट तैयार भी हो जाता है और खाने में स्वादिष्ट भी लगता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी साबूदाना खिचड़ी भी खिली खिली बने तो आप इस तरह से बना कर देखें!
#नवरात्रि और #गुड़ी_पड़वा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

आलू साबूदाना खिचड़ी (Aaloo Sabudana khichdi)

#MRW
#W4
किसी भी व्रत के लिए साबूदाना खिचड़ी एक अच्छा विकल्प रहता है. यह झटपट तैयार भी हो जाता है और खाने में स्वादिष्ट भी लगता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी साबूदाना खिचड़ी भी खिली खिली बने तो आप इस तरह से बना कर देखें!
#नवरात्रि और #गुड़ी_पड़वा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1+ 1/2 कप साबूदाना
  2. 1बड़ा कच्चा आलू
  3. 3/4 कपमूंगफली
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1/2नींबू का रस
  7. 2 चम्मचघी
  8. जरूरत अनुसार बारीक कटी हरी धनिया
  9. स्वादानुसारसेंधा नमक (व्रत का)
  10. जरूरत अनुसार अनार के दाने

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले साबूदाने को अच्छे से धो कर सब पानी निकाल देंगे फिर इसे 3 से 4 घंटे भिगोए. अब आलू को छोटे छोटे टुकड़ों में काट ले हरी धनिया हरी मिर्च को भी काट लेंगे.

  2. 2

    कढ़ाई में मूंगफली को ड्राई रोस्ट कर लेंगे और उसके ठंडा होने पर पल्स मोड पर मिक्सी में चला लेंगे. हमें मूंगफली को दरदरा ही पीसना है.

  3. 3

    कढ़ाई में घी गर्म कर जीरा और हरी मिर्च डालेंगे और उसके फटकने पर बारी कटे आलू और सेंधा नमक डाल देंगे और ढक कर उसके नरम होने तक पका लेंगे. अब साबूदाना डालकर चलाते हुए 2-3 मिनट पका लेंगे

  4. 4

    इसके बाद कुटी मूंगफली डाल कर मिला देंगे और 5 से 6 मिनिट पका कर आँच से उतार लेंगे.

  5. 5

    अब हरी धनिया और नींबू का रस भी मिला देंगे.

  6. 6

    हमारी गरमा गरम आलू साबूदाना खिचड़ी तैयार है

  7. 7

    इसे गरम-गरम ही सर्विस डिश में निकाले. यदि मना मन करे तो अनार के दाने भी डाल दें.

  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes