शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. बेल -1कप पल्प
  2. चीनी -1/4कप
  3. नमक -1/4चम्मच
  4. काली मिर्च पाउडर -1/4चम्मच
  5. जीरा पाउडर -1/4चम्मच
  6. पानी -2कप
  7. बर्फ

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेल मे से चम्मच की मदद से पल्प निकालेंगे l

  2. 2

    फिर थोड़ा पानी डालकर पल्प मथेगे l

  3. 3

    फिर छलनी से छान लेंगे, पानी मिलाकर अच्छे से मिलाएंगे l

  4. 4

    चीनी,
    नमक, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएंगे l

  5. 5

    स्वादिष्ट, पौष्टिक, बेल क़े शरबत को बर्फ डालकर ठंडा ठंडा परोसीये l

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dr keerti Bhargava
पर
Maharashtra

Similar Recipes