बेसन खमन

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#BSW
#Theme_कुक विथ बेसन

खमन गुजरात की ट्रेडिशनल रेसिपी हैं, मैंने सुबह के नाश्ते में बच्चों के टिफिन के लिए बेसन के खमन बनाएं हैं। इसे बनाने में समय भी कम लगता है, और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

बेसन खमन

#BSW
#Theme_कुक विथ बेसन

खमन गुजरात की ट्रेडिशनल रेसिपी हैं, मैंने सुबह के नाश्ते में बच्चों के टिफिन के लिए बेसन के खमन बनाएं हैं। इसे बनाने में समय भी कम लगता है, और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
६ लोगों के लिए
  1. डेढ़ कप बेसन
  2. नमक स्वादानुसार
  3. 1 टेबलस्पूनचीनी
  4. 2 टेबलस्पूनरिफाइंड तेल
  5. 1/2 चम्मचनींबू सत
  6. पानी हिसाब से घोल तैयार करने के लिए
  7. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 3 टेबलस्पूनधनिया पेस्ट।
  9. 1 चम्मचचाट मसाला
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर।
  12. तड़का के लिए आवश्यक सामग्री:-
  13. 2 बड़ा चम्मचरिफाइंड तेल
  14. 1 टेबल स्पूनसफेद तिल
  15. 1 टेबलस्पूनराई
  16. 3लम्बी कटी हरी मिर्च
  17. 10-15करीपत्ता ।
  18. सजावट के लिए आवश्यक सामग्री:-
  19. 1/2 कपखमन सेव(बारीक सेव)
  20. 1/4 कपकद्दूकस नारियल ।

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    एक भगोनी में बेसन नापकर लेंगे, फिर नमक, चीनी व नींबू सत डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे।

  2. 2

    अब तेल डालेंगे फिर हिसाब से पानी मिलाकर मीडियम घोल तैयार करेंगे।

  3. 3

    अब कढ़ाई में स्टेंड रखकर हिसाब से पानी डालकर ढककर गरम करेंगे। फिर बेकिंग सोडा डालकर हल्का सा पानी डालेंगे और अच्छी तरह मिक्स करेंगे। जिससे फल्फी होने लगेगा।

  4. 4

    अब सांचे में रिफाइंड तेल चारों तरफ लगाएंगे, और तैयार आधे घोल को डालेंगे।

  5. 5

    फिर ऊपर से चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, व लाल मिर्च पाउडर डालेंगे।

  6. 6

    आधे घोल में धनिया पेस्ट डालकर मिक्स करके ग्रीन खमन घोल तैयार करेंगे।

  7. 7

    अब एक प्लेट में चारों तरफ रिफाइंड तेल लगाएंगे, और ग्रीन खमन घोल को डालकर ऊपर से काली मिर्च पाउडर,लाल मिर्च पाउडर व चाट मसाला डालेंगे।

  8. 8

    और स्टेंड पर रखकर ढककर कम गैस पर २० से २५ मिनट पकाएंगे। लीजिए हमारा खमन बनकर तैयार हैं, इसे चाकू से खमन आकार में कट करेंगे। अब तड़के की तैयारी करेंगे।

  9. 9

    कढ़ाई में तेल गरम करके राई व तिल का छाॅक देंगे, फिर हरी मिर्च व करीपत्ता डालेंगे।

  10. 10

    तैयार तड़के को खमन के ऊपर डालेंगे। अब खमन को प्लेट में निकाल कर ऊपर से कद्दूकस नारियल व खमन सेव डालकर सर्व करें

  11. 11

    स्वादिष्ट व हेल्दी बेसन खमन का आनन्द लें।

  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes