शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. बेसन -1कप
  2. सूजी -1/2कप
  3. दही -1/2कप
  4. पालक -1/2कप कटा हुआ
  5. धनिया पत्ती -1/4कप
  6. प्याज़ -1/2कप
  7. नमक -1/2चम्मच
  8. लाल मिर्च पाउडर -1/2चम्मच
  9. अजवाइन -1/2चम्मच
  10. तेल

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दही बेसन सूजी को मिला लेंगे l

  2. 2

    10मिनट रखने क़े बाद सूजी फूल जाएगी, फिर आवश्यकता अनुसार पानी डालकर गाड़ा घोल बनायेगे l

  3. 3

    फिर प्याज़, पालक,धनिया,नमक, मिर्च, अजवाइन डालकर अच्छे से मिलाएंगे l

  4. 4

    फिर पैन पर घोल डालेंगे और थोड़ा तेल चारो तरफ डालेंगे l

  5. 5

    गरमा गरम स्वादिष्ट दही पालक चीला को इमली की चटनी, धनिये की चटनी, टोमेटो केचुप क़े साथ परोसीये l

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dr keerti Bhargava
पर
Maharashtra

Similar Recipes