बेसन, सूजी मसाला पूरी

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960

बेसन, सूजी मसाला पूरी

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कपबेसन,
  2. 1/2 कपसूजी,
  3. 1 कपगेहूं का आटा,
  4. नमक स्वादानुसार,
  5. 2टी स्पुन काली मिर्च पावडर,
  6. 2टी स्पुन लाल मिर्च पावडर,
  7. 1टी स्पुन जीरा,
  8. 1/4टी स्पुन हल्दी पावडर,
  9. 2टी स्पुन कसूरी मेथी,
  10. 2टी स्पुन गरम मसाला पावडर,
  11. 2टेबल स्पुन तेल,

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में आटा, सूजी और बेसन डालकर मिलायें, इसमें नमक, काली मिर्च पावडर, जीरा, लाल मिर्च पावडर, गरम मसाला पावडर, हल्दी पावडर डालकर मिलायें ।

  2. 2

    इसमें कसूरी मेथी डालकर मिलायें, और तेल डालकर अच्छी तरह से मिलायें ।

  3. 3

    थोड़ा थोड़ा पानी डालकर कड़क डोह बनाये, 1 टी स्पुन तेल लगाकर मुलायम डोह बनायें, 20 मिनट ढंककर रखें ।

  4. 4

    तैयार डोह में से एक लोई लेकर उसे गोल करके चिकना करें और फिर उसे चपटा करें । इससे गोल पूरी बनायें ।

  5. 5

    गरम तेल में डालकर मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें। गरम गरम पूरियां सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

कमैंट्स

Similar Recipes