ब्रेड स्टफड मावा पनीरी रसमलाई (bread stuffed mava paneeri rasmalai)

Reeta Sahu
Reeta Sahu @Reeta1234
Bhopal (Madhya Pradesh)

#hf
#मावा
#मेवा
आज मैने रसमलाई बनाई है जो बहुत ही different तरह से बनी है। मैने इसकी स्टफिंग मे ब्रेड, मावा, पनीर मिल्कमेड व cranberry का स्तेमाल कर के बनाया है। और मैने इसके रस मे दूध,मिल्कमेड, मिल्क पाउडर इलायची पाउडर बादाम व पिस्ता डाल कर बनाया है। जो खाने मे बहुत स्वादिष्ट बनी है आप के घर मे किटी पार्टी हो या कोई मेहमान आ रहा हो तो आप इसे झटपट बनकर तैयार कर सकते है।

ब्रेड स्टफड मावा पनीरी रसमलाई (bread stuffed mava paneeri rasmalai)

#hf
#मावा
#मेवा
आज मैने रसमलाई बनाई है जो बहुत ही different तरह से बनी है। मैने इसकी स्टफिंग मे ब्रेड, मावा, पनीर मिल्कमेड व cranberry का स्तेमाल कर के बनाया है। और मैने इसके रस मे दूध,मिल्कमेड, मिल्क पाउडर इलायची पाउडर बादाम व पिस्ता डाल कर बनाया है। जो खाने मे बहुत स्वादिष्ट बनी है आप के घर मे किटी पार्टी हो या कोई मेहमान आ रहा हो तो आप इसे झटपट बनकर तैयार कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
7 से 8 लोग
  1. रसमलाई बनाने के लिए
  2. 9स्वीट fruit ब्रेड
  3. 200 ग्रामपनीर
  4. 100 ग्राममावा
  5. फूड पीला कलर (ऑप्शनल )
  6. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 4 चम्मचमिल्कमेड
  8. 9cranberry
  9. 1 1/2 कपदूध
  10. रबडी बनाने के लिए
  11. 1 किलोफुल फैट मिल्क
  12. 1/2टीन मिल्कमेड
  13. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  14. 8,10पिस्ता
  15. केसर के कुछ धागे दूध मे भिगोये हुए
  16. 8,10बादाम

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम पनीर व मावे को क्रश कर ले अब इसे अच्छी तरह हाथो की सहायता से मैश कर ले अब इसमे ईलाइची पाउडर, Nestle milkmaid व पीला कलर मिलाये। अब इसे 9 भाग मे divide करे अब इसके अन्दर Grand berry को डालकर कर लड्डु का सेप दे।

  2. 2

    अब चारो तरफ से ब्रेड के किनारो को निकाल कर ब्रेड को दूध मे डिब कर के लड्डु के ऊपर कवर करे। अब इसे चिकना करते हुए रसमलाई का सेप दे। इसी तरह सभी रसमलाई बना कर तैयार कर ले । अब इसे फ्रिज मे ठंडा होने के लिए रख दे।

  3. 3

    रबडी बनाने के लिए एक पैन मे दूध डालकर गर्म करे अब इसमे इलायची पाउडर, मिल्क पाउडर केसर के धागे जो दूध मे भिगोकर रक्खे थे डाले अब इसमे Nestle milkmaid बादाम, पिस्ता महीन काट कर डाले। अब इसे 7 से 8 मिनट तक चलाते हुए पकाए । अब गैस बंद कर दे (इसे हमे बहुत गाढा नही करना है)

  4. 4

    अब इसे ठंडा होने के लिए फ्रिज मे रख दे। अब हमारी ब्रेड स्टफड मावा पनीर रसमलाई बनकर तैयार है।

  5. 5

    अब सर्विग प्लेट मे पहले रसमलाई रखे फिर फिर रसमलाई की रबडी ऊपर से डाले कुछ पिस्ता की कतरन चांदी का वर्क रोज़ पेटल डालकर ठंडा ठंडा सर्व करे।

  6. 6

    नोट-आप इसे चार से पांच दिन फ्रिज मे रख कर खा सकते है।

  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reeta Sahu
Reeta Sahu @Reeta1234
पर
Bhopal (Madhya Pradesh)
cooking is my Hobby 💗 I love to cook new recipes and present it very well 😍 I hope you all like my Recipes 🙏
और पढ़ें

Similar Recipes