बैम्बिनो स्वीट वर्मीसेली

Hemaxi Patel
Hemaxi Patel @Hemaxi79
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
२ लोग
  1. 1 कपवर्मीसेली
  2. 1.5 कपपानी
  3. 2 टेबल स्पूनघी
  4. 3/4 कपचीनी
  5. 10-12नंग काजू-बादाम
  6. 1/4 टी स्पूनइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    स्वीट बैम्बिनो वर्मीसेली बनाने के लिए सभी सामग्री को इकट्ठा कर ले। और पानी को गर्म कर लीजिए

  2. 2

    अब कढ़ाई में घी गर्म करके उसमें काजू बादाम को गोल्डन ब्राउन आने तक भून कर बाउल में निकाल लीजिए।

  3. 3

    फिर उसी कढ़ाई में वर्मीसेली को गोल्डन ब्राउन कलर आने तक भून लीजिए।

  4. 4

    अब इसमें गरम पानी मिलाकर ढक्कन बंद कर पका लीजिए। पानी सूख जाए तब उसमें चीनी और इलायची पाउडर मिलाइए।

  5. 5

    चीनी का पानी सूख जाए तब इसमें भुने हुए काजू बादाम डालकर मिक्स कर गैस को बंद कर लीजिए।

  6. 6

    तो तैयार है बैम्बिनो स्वीट वर्मीसेली।

  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hemaxi Patel
Hemaxi Patel @Hemaxi79
पर

Similar Recipes