शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 250 ग्रामबरबटी
  2. 1आलू
  3. 1प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 2हरी मिर्च
  6. 3-4कली लहसुन
  7. 1/2 टी स्पूनजीरा
  8. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1 चम्मचसारसों का तेल
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. धनिया पत्ती आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बरबटी की सब्जी को धोकर छोटे छोटे पीस में कट ले ।साथ ही आलू, प्याज, टमाटर,हरी मिर्च ।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म कर इसमें जीरा चटकये और फिर हरी मिर्च, लहसुन, प्याज मिला कर भून ले । और फिर इसमे आलू और बरबटी मिलाएंऔर थोड़ी देर के लिए ढका दे ।

  3. 3

    अब इसमे नमक, हल्दी, लाल मिर्च,धनिया पाउडर डालकर सभी खो मिक्स करे और थोड़ी देर तक ढक कर पकाए । जब बर बटी आलू पक जाए तो इसमें टमाटर मिला ले और 2 मिनट तक पकाए और फिर गैस बंद कर दे और धनिया पत्ती मिलाएं ।

  4. 4

    बरबटी की सब्जी को रोटी या पराठा के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes