Iskcon Khichdi Recipe | Janmashtmi Special Recipe

Meena Manwani Cooking Tutorial
Meena Manwani Cooking Tutorial @meenamanwani
India, Gujarat in Ahemdabad

इस्ककॉन खिचड़ी न सिर्फ सेहत के लिए अच्छी है बल्कि बहुत स्वादिष्ट भी है, यह "सात्विक खिचड़ी" प्याज और लहसुन का उपयोग किये बनाई जाती है.

Iskcon Khichdi Recipe | Janmashtmi Special Recipe

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

इस्ककॉन खिचड़ी न सिर्फ सेहत के लिए अच्छी है बल्कि बहुत स्वादिष्ट भी है, यह "सात्विक खिचड़ी" प्याज और लहसुन का उपयोग किये बनाई जाती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 कपचावल -
  2. 1/2 कपमूंग दाल -
  3. 1आलू -
  4. 1/2 कपपत्तागोभी -
  5. 1/4 कपगाजर -
  6. 1/4 कपमटर -
  7. 1/4 कपबीन्स -
  8. 1/4 कपशिमला मिर्च -
  9. 2टमाटर -
  10. 2 tbspअदरक मिर्च की पेस्ट -
  11. 1नींबू
  12. 1तेज पत्ता
  13. 3साबूत लाल मिर्च
  14. 6-8साबूत काली मिर्च
  15. 3-4लौंग
  16. 1 tbspसूखा धनिया
  17. 1tsp -सौंफ
  18. 1चक्रफूल
  19. 1बड़ी इलायची
  20. 2हरी इलायची
  21. 2छोटा चम्मचसेंधा नमक
  22. 2छोटा चम्मचहल्दी
  23. 2छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  24. 1/2tspहींग
  25. 1छोटा चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  26. 2 tbspघी
  27. 2 tbspतेल
  28. 2 tbspहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    इस्कॉन खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले आवश्यक सारी सब्जियों को साफ पानी में धोकर काट लीजिए और चावल को 5 से 6 बार धो लें।

  2. 2

    एक भारी तले वाली हांडी में दाल को चलाते हुए धीमी आँच पर २ से ३ मिनिट तक सूखा भुनकर एक कटौरी में निकालकर फिलहाल साइड में रख दें।
    फिर उसी हांडी में धुले हुए चावल डालें और इन्हें भी चलाते हुए तब तक भुने की ज़ब तक इनका पानी सूख न जाए, अब इन्हें भी एक कटौरी में निकालकर फिलहाल साइड में रख दीजिए।

  3. 3

    जिस हांडी में दाल चावल भुने उसी हाडी में २ बड़े चम्मच तेल डालें
    तेल के हल्के गरम होने पर साबुत मसाले दरदरा कूटा हुआ धनिया और दरदरी कूटी हुई सौंफ डालें।हींग और अदरक -मिर्च की पेस्ट डालकर इन्हें 30 सेकंड तक भुने।

  4. 4

    अब कटे हुए आलू, कटी हुई गाजर, मटर और बीन्स डालकर धीमी आंच पर चलाते हुए 2 से 3 मिनिट तक पकाए। 3 मिनट के बाद हल्दी पाउडर डालकर मिक्स कर दीजिए। अब इसमें 6 कप पानी, और 2 छोटा चम्मचसेंधा नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दीजिए। ढक्क्न से ढककर इसमें एक उबाल आने दें।

  5. 5

    कटे हुए टमाटर, पत्तागोभी और भुना हुआ जीरा डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दीजिए।
    8. अब इन्हें ढककर 2 से 3 मिनिट तक पकाए।

  6. 6

    भुने हुए चावल और भुनी हुई मूंग दाल और कटी हुई शिमला मिर्च डालकर मिक्स कर दीजिऐ और इसमें एक उबाल आने दें। जैसे ही खिचड़ी में उबाल आने लगे इसे मध्यम आंच पर उल्टा ढक्कन लगाकर 18 से 20 मिनट तक ढककर पकाए और बीच बीच में चलाते रहे ताकि, खिचड़ी हांडी के तले में चिपक न जाए।

  7. 7

    20 मिनट के बाद ढक्कन खोलकर चेक करें, अब वेजिटेबल masala खिचड़ी का पानी सूख गया हो तो गैस की आंच धीमी कर दे और लाल मिर्च पाउडर डालें और फिर एक बार मिक्स कर ले।

  8. 8

    अब इस्कॉन खिचड़ी को ढककर 5 मिनट के लिए छोड़ दे।बीच में ढक्कन न खोले। (गैस की आंच धीमी ही रखे।) 5 मिनट के बाद गैस की आंच बंद कर दे और खिचड़ी को 5 से 10 मिनट के लिए ढककर छोड़ दे ताकि खिचड़ी में कोई दाना कच्चा रह गया हो वह पक जाए।

  9. 9

    5-10 मिनट के बाद ढक्कन खोलकर ऊपर से १ नींबू का juice, २ चम्मच घी और हरा धनिया डाल दीजिए।

  10. 10

    भगवान कृष्णा को भोग लगाने के लीऐ इस्कॉन खिचड़ी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meena Manwani Cooking Tutorial
पर
India, Gujarat in Ahemdabad

कमैंट्स

Similar Recipes