मोरिंगा पत्ते और प्याज़ का पराठा

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#ga24
#मोरिंगा पत्ते
मोरिंगा पत्ते सेहत का खजाना है इसे सहजन का पत्ता भी कहते है , इसकी फली और पत्ता दोनो ही सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है इस पत्ते में दूध से भी ज्यादा कैल्शियम पाया जाता है।

मोरिंगा पत्ते और प्याज़ का पराठा

#ga24
#मोरिंगा पत्ते
मोरिंगा पत्ते सेहत का खजाना है इसे सहजन का पत्ता भी कहते है , इसकी फली और पत्ता दोनो ही सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है इस पत्ते में दूध से भी ज्यादा कैल्शियम पाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 से 40 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपताजा मोरींगा पत्ते
  2. 2बड़े कटोरी गेहूं का आटा
  3. 1प्याज बारीक कटा
  4. 8लहसुन की कलियां बारीक कटी
  5. 6हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 1 टेबल स्पूनतेल मोयन के लिए
  7. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 2 टी स्पूनअजवाइन मंगरेल
  10. 2 टी स्पूननमक
  11. 1 कपरिफाइंड ऑयल पराठे बनाने को

कुकिंग निर्देश

35 से 40 मिनट
  1. 1

    मोरिंगा पत्ते को साफ करे अच्छे से धूल ले अब टहनी हटा दे पत्ते अलग करे, प्याज, हरी मिर्च और लहसुन को बारीक काट लें।

  2. 2

    बड़े बर्तन में (परात) में आटा निकाल ले अब उसमे मोरिंगा पत्ते, बारीक कटे प्याज, लहसुन और हरी मिर्च डाले सारे मसाले नमक तेल डालकर अच्छे से मिक्स करे और इसका सेमी सॉफ्ट आटा गूथ ले, आटे को 5 मिनट रेस्ट को रखे।

  3. 3

    गैस पर तवा रखे आटे को फिर से मसाला ले और इसके पेड़े बनाए अब इसके पराठे बेल लें, गर्म तवे पर पराठे डाले और अलट पलट दोनो तरफ ऑयल लगा कर सुनहरा सेंक लें।

  4. 4

    इसी तरह सारे पराठे बनाए और निकाले, तैयार है स्वादिष्ट और हेल्दी मोरिंगा पत्ते और प्याज़ का पराठा। सर्विंग प्लेट में निकाले और सर्व करें रायते के साथ मैने खीरा रायता के साथ इसे सर्व किया है।

  5. 5
  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes