दही के सैंडविच

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618

 #CR
#दही

दही में भरपूर मात्रा में विटामिन-डी और कैल्शियम पाया जाता है, जो आपकी हड्डियों को मजबूत करने के साथ ही मांसपेशियों को भी बेहतर बनाता है. रोजाना दही का सेवन करने से चिंता, तनाव और डिप्रेशन को कम करने में मदद मिलती है. दही में पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल के चलते इसे एनर्जी बूस्टर भी माना जाता है।
मैंने दही के सैंडविच साधारण व्हाइट ब्रेड से बनाये हैं, इसे ब्राउन ब्रेड से भी बना सकते है।

दही के सैंडविच

 #CR
#दही

दही में भरपूर मात्रा में विटामिन-डी और कैल्शियम पाया जाता है, जो आपकी हड्डियों को मजबूत करने के साथ ही मांसपेशियों को भी बेहतर बनाता है. रोजाना दही का सेवन करने से चिंता, तनाव और डिप्रेशन को कम करने में मदद मिलती है. दही में पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल के चलते इसे एनर्जी बूस्टर भी माना जाता है।
मैंने दही के सैंडविच साधारण व्हाइट ब्रेड से बनाये हैं, इसे ब्राउन ब्रेड से भी बना सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगाढा दही(बाँधा हुआ/पानी निथरा हुआ)
  2. 1प्याज़
  3. 1/2लाल शिमला मार्च5
  4. 1/2पीला शिमला मिर्च
  5. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटा हरा धनिया
  6. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  7. 1/4 छोटा चम्मचपिसी हुई कालीमिर्च पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मचघी या बटर
  9. 6-8ब्रेड स्लाइस
  10. 3 छोटी चम्मचधनिये पुदीने की चटनी
  11. 1 छोटा चम्मचराई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में गाढ़े दही को ले,इसे फैट ले।
    इसमें नमक और कालीमिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें

  2. 2

    सभी सब्जियों को बारीक काट लें,इसे दही में मिलाये,सभी को अच्छे से मिक्स करें।

  3. 3

    ब्रेड स्लाइस के एक तरफ,धनिये पुदीने की चटनी रखें, दूसरी तरफ दही का मिश्रण रखे।
    दोनो ब्रेड को आपस मे एक दूसरे पर रखें।

  4. 4

    तवे पर बटर गर्म करें,राई डालकर चटका ले,और इन तैयार सैंडविच को दोनों तरफ से बटर लगाकर सुनहरा और करारा होने तक शेक ले।

  5. 5

    बीच मे से कट लगाकर सर्व करें,दही के सैंडविच

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

Similar Recipes