सामग्री

40 मिंट
4 लोग
  1. 500 ग्रामबासमती चावल
  2. 250 ग्रामप्याज
  3. 2गाजर
  4. 2आलू
  5. 2टमाटर
  6. 1छोटी फूल गोभी
  7. 50 ग्राममटर
  8. 2 बड़े चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 2छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  11. 2छोटे चम्मच जीरा पाउडर
  12. 2छोटे चम्मच गरम मसाला पाउडर
  13. 100 ग्रामदही
  14. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  15. 8हरी मिर्च
  16. 2छोटे चम्मच नमक
  17. खड़े मसाले
  18. 3मुट्ठी हरी धनिया
  19. 1मुट्ठी गूंधा हुआ आटा दम पर लगाने के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिंट
  1. 1

    चावल को धोकर भिगोकर रखें

  2. 2

    सभी सब्जी को धोकर काट ले

  3. 3

    प्याज को काट कर दीप फ्राई कर ले

  4. 4

    कटी हुई सब्जी में सभी सूखे मसाले और दही,हरी धनिया और दर दरी हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और 30 मिंट के लिए मेरिनेट होने रक दे

  5. 5

    पतीले में तेल डालकर गरम होने दे फिर खड़े मसाले और कटि प्याज़ डालकर फ्राई होने दे फिर मेरीनेट करी हुई सब्जी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और 15 मिंट पकने दे

  6. 6

    सब्जी अच्छी तरह पक जाए तो गैस बंद करे और टमाटर काटकर डाले और मिक्स करे

  7. 7

    पतीले में पानी डाले, खड़े मसाले,हरी मिर्च,हरी धनिया,तेल,और नींबू का रस डालकर गैस पर उबाल आने तक पकने दें

  8. 8

    पानी में उबाल आने के बाद भिगोकर रखें हर चावल डाले और 90% पका ले

  9. 9

    चावल पकने के बाद पानी निकाल ले और आधा चावल निकाला के साइड कर ले

  10. 10

    चावल केवुपर से फ्राई करी हुई प्याज,पकी हुई सब्जियां डाले

  11. 11

    बचा हुआ चावल,ऊपर से फ्राई करी हुई प्याज,फूड कलर,और नींबू का रस डालें

  12. 12

    ऊपर से घी डाले और पतीले के साइड से सब आटा लगा कर दम पर रक दे

  13. 13

    15 मिंट धीमी गैस पर दम पर रक दे

  14. 14

    हैदराबादी वेज बिरयानी दही के सात सर्व करें

  15. 15

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

Similar Recipes