चारकोल स्मोक्ड वेज हैदराबादी बिरयानी

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचावल
  2. साबुत गर्म मसाला(1 फूल चक्री,4-5 लौंग,8-10कालीमिर्च,2 तेजपत्ता,
  3. 1 इंचदालचीनी
  4. 2बड़ीइलायची
  5. 1हरी मिर्च
  6. 2 इंचअदरक
  7. 8-10लहसुन की कली
  8. 1/2 कपहरा धनिया
  9. 1 बड़ा चम्मच नींबूका रस
  10. 1 बड़ा चम्मचकाजू और किशमिश
  11. 1 कपप्याज़ का बारिस्ता
  12. 2प्याज़ स्लाइस किये हुवे
  13. 100 ग्रामपनीर कटा हुआ
  14. 1/2 कपफूल गोभी
  15. 1/4 कपगाजर और फ्रेंच बीन
  16. 1/2 कपशिमला मिर्च(हरी, पीली,लाल)
  17. 1/2 कपदही
  18. 3 बड़ा चम्मच ऑयल
  19. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 1 छोटा चम्मचबिरयानी मसाला
  22. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  23. स्वादानुसारनमक और पिसा हुआ गर्म मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को धोकर 15 मिनट के लिए भिगो दें।

  2. 2

    एक पैन में 2 कप पानी गर्म करें,साबुत गर्म मसाला,1 छोटा चम्मचनमक और1 छोटा चम्मचऑयल डाले, उबाल आने पर चावल डाले।

  3. 3

    चावलों को 80%तक उबाल कर छान लें,।

  4. 4

    अदरक,हरी मिर्च, लहसुन को बारीक काट लें।

  5. 5

    हरे धनिये में नींबूका रस मिलाकर पीस कर पेस्ट बना लें।

  6. 6

    एक पैन में तेल गरम करें, काजू-किशमिश और अदरक लहसुन हरी मिर्च डाल कर भूनें।

  7. 7

    इसमें धनिये वाला पेस्ट मिलाये।

  8. 8

    सभी सब्जियों को मिलाये,अच्छे से मिक्स करें,दही में सारे मसाले मिलाकर डाले, और फ्लैम को बंद कर सब्जियों को 1 घण्टे के लिए मैरिनेट होने के लिए रख दे

  9. 9

    चावलों को मिलाये और सबको हल्के हाथ से मिक्स करें,बरिस्ता से लेयर करे।

  10. 10

    एक चारकोल के टुकड़े को गर्म करें,इसे बिरयानी में एक कटोरी में सेट करें, ऊपर से 1 छोटा चम्मचघी मिलाये और फटाफट सील कर दे।

  11. 11

    इसे 7 मिनट तक फुल फ्लैम पर,15 मिनट तक स्लो फ्लेम पर रखे।

  12. 12

    बिरयानी को वेज रायते के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

Similar Recipes