डिटॉक्स वॉटर (Detox water)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#WLS
डिटॉक्स वॉटर हमारे शरीर के लिए बहुत अच्छा हैं यह शरीर को डिटॉक्स करने का सबसे अच्छा माध्यम है । यह वेट लॉस ,एनर्जी के लेवल , पी एच लेवल, त्वचा की सुरक्षा और इम्यूनिटी में मदद करता है और बहुत हाइड्रेटिंग है। यह शरीर को तरोताजा कर देता हैं। इसे बनाने में सिर्फ 5 मिनट लगते हैं और यह पीने में भी अच्छा लगता हैं।

लोगों को रोजमर्रा और काम के दौरान अक्सर महसूस होता है कि उन्हें अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत है। कई बार हमें महसूस भी नहीं होता है कि हमें थकान सी महसूस हो रही है ,इसकी वजह शरीर में अत्यधिक टॉक्सिन का जमा होना भी हो सकता है । डिटॉक्स वॉटर पाचन शक्ति बेहतर बनाने लीवर को साफ करने ,ऊर्जा बढ़ाने और हमें स्वस्थ रखना में मदद करता है। डिटॉक्स वॉटर को सुबह खाली पेट पीना सबसे अच्छा रहता है ।

डिटॉक्स वॉटर (Detox water)

#WLS
डिटॉक्स वॉटर हमारे शरीर के लिए बहुत अच्छा हैं यह शरीर को डिटॉक्स करने का सबसे अच्छा माध्यम है । यह वेट लॉस ,एनर्जी के लेवल , पी एच लेवल, त्वचा की सुरक्षा और इम्यूनिटी में मदद करता है और बहुत हाइड्रेटिंग है। यह शरीर को तरोताजा कर देता हैं। इसे बनाने में सिर्फ 5 मिनट लगते हैं और यह पीने में भी अच्छा लगता हैं।

लोगों को रोजमर्रा और काम के दौरान अक्सर महसूस होता है कि उन्हें अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत है। कई बार हमें महसूस भी नहीं होता है कि हमें थकान सी महसूस हो रही है ,इसकी वजह शरीर में अत्यधिक टॉक्सिन का जमा होना भी हो सकता है । डिटॉक्स वॉटर पाचन शक्ति बेहतर बनाने लीवर को साफ करने ,ऊर्जा बढ़ाने और हमें स्वस्थ रखना में मदद करता है। डिटॉक्स वॉटर को सुबह खाली पेट पीना सबसे अच्छा रहता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
  1. 3 लीटरपानी
  2. 1खीरा
  3. 1 कपपुदीना
  4. 1-2नींबू
  5. 1,1/2 इंच अदरक

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    खीरा,पुदीना पत्ती, नींबू और अदरक को पानी से अच्छी तरह से वॉश कर ले ।

  2. 2

    खीरा,नींबू को पतली - पतली स्लाइस में काट लें और अदरक को छीलकर लंबा-लंबा काट ले।

  3. 3

    डिटॉक्स वाटर बनाने के लिए किसी पात्र में साफ पानी भर लें और खीरे की स्लाइस डालें।

  4. 4

    चित्रअनुसार अदरक,नींबू स्लाइस, पुदीना पत्तियां डालें ।

  5. 5

    एक बार चलाकर सबकों अच्छे से मिक्स कर लें। डिटॉक्स वाटर में प्रयोग की जाने वाली सभी सामग्री की मात्रा को आप अपने पसंद के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं ।

  6. 6

    हमारा डिटॉक्स वॉटर तैयार हैं आप इसे 4-5 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें इसके बाद इसका सेवन करें।दिनभर जब भी आपको पानी पीना हो तो यही पानी पीने के लिए प्रयोग करें।यह आपकी थकान को दूर कर नई ताजगी और स्फूर्ति प्रदान करने वाला है।
    जितनी बार आप इसमें से पीने के लिए पानी निकालें, हर बार इसमें और पानी मिलाकर जग भर दें। डिटॉक्स वॉटर को सुबह खाली पेट पीना सबसे अच्छा रहता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes