खीरा कटलेट (cucumber cutlet for fast)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#FS
#kheera
व्रत के दिनों में प्राय: लोग वहीं पारंपारिक फलाहारी खाते हैं । लेकिन अगर आप कुछ नया और हेल्दी खाना चाहते हैं तो खीरा कटलेट एक बेहतर आप्शन हो सकता हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ ही साथ पौष्टिक भी हैं। यह हल्का होता है और व्रत में एनर्जी बनाए रखने मे मदद करता है । खीरा कटलेट को हरी चटनी या दही के साथ गरमागरम ‍‍परोस सकते हैं। यह पचने में आसान है और व्रत में पोषण की कमी को भी पूरा करती हैं। तो चलिए उपवास की एक नई रेसिपी बनाते हैं खीरा कटलेट !

खीरा कटलेट (cucumber cutlet for fast)

#FS
#kheera
व्रत के दिनों में प्राय: लोग वहीं पारंपारिक फलाहारी खाते हैं । लेकिन अगर आप कुछ नया और हेल्दी खाना चाहते हैं तो खीरा कटलेट एक बेहतर आप्शन हो सकता हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ ही साथ पौष्टिक भी हैं। यह हल्का होता है और व्रत में एनर्जी बनाए रखने मे मदद करता है । खीरा कटलेट को हरी चटनी या दही के साथ गरमागरम ‍‍परोस सकते हैं। यह पचने में आसान है और व्रत में पोषण की कमी को भी पूरा करती हैं। तो चलिए उपवास की एक नई रेसिपी बनाते हैं खीरा कटलेट !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 2खीरा
  2. 3बड़े साइज का उबला आलू
  3. 2-3 टेबल स्पूनकुट्टू का आटा (व्रत का)
  4. 2 टेबल स्पूनअरारोट (व्रत में खाया जाने वाला)
  5. 3-4हरी मिर्च, बारीक कटी
  6. 1/2 इंचअदरक, बारीक कटा
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. जरूरत अनुसार बारीक कटी हरी धनिया
  9. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  10. 8-10काजू
  11. 1 चम्मचनींबू का रस
  12. जरूरत अनुसार कुकिंग ऑयल (कटलेट तलने के लिए)

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    प्रयोग में आने वाली सभी सामग्रियों को निकाल लेंगे । खीरा को छीलकर चित्र अनुसार कददूकस कर लेंगे ।

  2. 2

    हरी मिर्च,अदरक और हरी धनिया को भी बारीक काट लेंगे । उबला आलू को छीलकर मैश कर लेंगे । अब कद्दूकस की हुई लौकी को अच्छी तरह से निचोड़ कर उसका पानी निकाल र्लेंगे । खीरा के बचे पानी को अन्य प्रकार से यूज़ कर लेंगे ।

  3. 3

    अब मैश्ड आलू में कद्दूकस किया हुआ खीरा डाल देंगे ।उसमें बारीक कटी हुई हरी मिर्च, हरी धनिया, अदरक डाल देंगे इसके बाद कुट्टू का आटा मिला देंगे ।

  4. 4

    अब अरारोट, जीरा,नींबू का रस और सेंधा नमक मिलाकर डो की तरह बन लेंगे फिर उसे गोल-गोल कटलेट का शेप देंगे ।

  5. 5

    अब कटलेट को आकर्षक रूप देने के लिए उस पर चित्र अनुसार काजू लगा लेंगे । कढ़ाई में कुकिंग ऑयल डालकर गर्म कर लेंगे और आयल गर्म हो जाने के बाद उसमें कटलेट डाल देंगे । कटलेट को मीडियम आंच डीप फ्राई करेंगे‌ ।

  6. 6

    कटलेट को दोनों साइड से ब्राउन होने पर तल लेंगे ।

  7. 7

    इसी तरह सारे खीरा कटलेट तल लेंगे ।

  8. 8

    गर्मा- गरम खीरा कटलेट को व्रत वाली चटनी के साथ सर्व करेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes