दाल पूरी

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#CA25
#week13
#dalpoori

बिहार की पारंपरिक दाल पूरी एक खास व्यंजन है जो विशेष रूप से शुभ कार्यों, विवाह समारोहों और आद्रा नक्षत्र जैसे पावन अवसरों पर बनाई जाती है। यह पूरी खास तौर पर चने की दाल या मूंगदाल को मसालों के साथ भूनकर, गेहूं के आटे में भरकर बनाई जाती है। इसकी खुशबू और स्वाद इसे त्योहारों और मांगलिक आयोजनों का अनिवार्य हिस्सा बनाते हैं। दाल पूरी को अक्सर आलू परवल की सब्जी, खीर , टमाटर चटनी के साथ परोसा जाता है। ‌आद्रा नक्षत्र में इसके साथ आम डालकर भगवान इंद्र को अर्पित किया जाता है और अच्छी बारिश और फसल के लिए प्रार्थना किया जाता है।इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बिहार की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है।

दाल पूरी

#CA25
#week13
#dalpoori

बिहार की पारंपरिक दाल पूरी एक खास व्यंजन है जो विशेष रूप से शुभ कार्यों, विवाह समारोहों और आद्रा नक्षत्र जैसे पावन अवसरों पर बनाई जाती है। यह पूरी खास तौर पर चने की दाल या मूंगदाल को मसालों के साथ भूनकर, गेहूं के आटे में भरकर बनाई जाती है। इसकी खुशबू और स्वाद इसे त्योहारों और मांगलिक आयोजनों का अनिवार्य हिस्सा बनाते हैं। दाल पूरी को अक्सर आलू परवल की सब्जी, खीर , टमाटर चटनी के साथ परोसा जाता है। ‌आद्रा नक्षत्र में इसके साथ आम डालकर भगवान इंद्र को अर्पित किया जाता है और अच्छी बारिश और फसल के लिए प्रार्थना किया जाता है।इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बिहार की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1-1 कटोरीआटा और मैदा (आटा के लिए)
  2. 2 बड़े चम्मचघी मोयन के लिए
  3. 1 छोटी चम्मचअजवाइन और मंगरैल नमक स्वादानुसार
  4. 250 ग्रामचना दाल 3-4 घंटे पहले भिगोया हुआ (स्टफिंग के लिए)
  5. 1/2-1/2 छोटी चम्मचहल्दी, धनिया, जीरा,काली मिर्च और लाल मिर्च पाउडर
  6. 1 बड़े चम्मचअदरक कद्दूकस किया
  7. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  8. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  9. 1 छोटी चम्मचजीरा,2 तेजपत्ता, 2 टुकड़ा सूखी लाल मिर्च
  10. नमक स्वादानुसार
  11. तलने के लिए रिफाइंड या सरसों तेल आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    दाल पूरी बनाने की सभी सामग्री निकाल लें

  2. 2

    अब दाल को एक बार फिर पानी से धोकर साफ कर लें फिर गैस आंन कर कुकर गर्म करें फिर सरसों तेल, जीरा, तेजपत्ता, लाल मिर्च और हींग डालकर चटकाएं फिर अदरक डालकर थोड़ा भूनें सभी मसाले,नमक और चना दाल दाल डालकर मिलाएं और 1कप पानी डालकर कुकर का ढक्कन लगाकर 3-4 सीटी आने तक पकाएं फिर गैस बंद कर ठंडा होने पर दाल को स्मैश करें और अजवाइन डालकर मिलाएं इस समय कटी हुई हरी मिर्च और हरा धनिया पत्ती भी डाल सकते हैं।अब कड़ाही में तेल गरम करें।

  3. 3

    अब आटें से लोई बनाकर कटोरी का आकार देकर भरावन भरकर सील करें और हल्के हाथों से बेलकर पूरी तैयार कर लें।

  4. 4

    अब गर्म तेल में पूरी डालकर मिडियम आंच पर दोनों तरफ से उलट पलट कर तलकर निकाल लें सभी पूरियां इसी तरह से तैयार कर लें।

  5. 5

    तैयार पूरियों को खीर, पसंदीदा सब्जी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes