दाल पूरी(Dal Puri Recipe in Hindi)

Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
Hyderabad

#ebook2020
#state11
#Bihar
दलपुरी बिहार का महशूर डिश है ये खाने में जितनी स्वादिष्ट है और बनाने में भी आसान है इसमें बहुत सारे मसाले और चने की दाल उपयोग किया जाता हैं।

दाल पूरी(Dal Puri Recipe in Hindi)

#ebook2020
#state11
#Bihar
दलपुरी बिहार का महशूर डिश है ये खाने में जितनी स्वादिष्ट है और बनाने में भी आसान है इसमें बहुत सारे मसाले और चने की दाल उपयोग किया जाता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनिट
10-12 पूरी
  1. आटा गूँथने के लिए:-
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 1 बड़ा चम्मचतेल
  4. आवश्यकतानुसारपानी
  5. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  6. भरावन के लिए:-
  7. 3/4 कपचना दाल 4-5 घंटे भीगी हुई
  8. 2 कपपानी
  9. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  10. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 2हरीमिर्च कटी हुई
  12. 1/2 छोटी चम्मचलालमिर्च पाउडर
  13. 1 छोटी चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  14. 2 बड़े चम्मचतेल
  15. 2 चुटकीहींग
  16. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  17. 1/2 छोटी चम्मचपिसी शुगर
  18. 2 बड़े चम्मचहरा धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनिट
  1. 1

    सबसे भीगी हुई दाल को कुकर में डालकर 1/2 छोटी चम्मच हल्दी और नमक डालकर 2 कप पानी डालकर धीमी आंच पर 3-4सीटी लेले।और आटा मे नमक और तेल डालकर पानी से पूरी के जैसा कड़ा आटा लगाए।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म करें हींग जीरा और हरी मिर्च डालें और अच्छे से मिलाये और पिसे हुए मसाले डाले दाल डालकरअच्छे से मिलायेऔर नमक डालें।

  3. 3

    और सूखा पेस्ट होने तक पकाये और धनिया पत्ती डालकर मिलाये और ठंडा करें।और उनके समान साइज के बॉल्स बनाये।

  4. 4

    आटे की भी बराबर भागों में बांटकर लोई बनाए और उसको हाथों की सहायता से चपटा करें और मसाला बॉल्स भरे और अच्छे से पैक करके पूरी बेले।

  5. 5

    और गर्म तेल में तले इसे खीर के साथ सर्व किया जाता है पर मैंने चटनी के साथ सर्व किया।

  6. 6

    नोट:-1 दाल को ज्यादा पकाना नही है।2 इसमें लहसुन, अदरक और प्याज़ भी भरावन के मसाले में डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
पर
Hyderabad
मुझे खाने में नया-नया try करना अच्छा लगता है जितना मुझे खाना बनाना अच्छा लगता है उतना ही खिलाना भी।मेरे घर और मेरे फ़्रेंड्स को मेरे बनाये हुए नई-नई डिश खाना अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes