होममेड नमकीन

Kavita Goel
Kavita Goel @kavita_goel11

#CA2025
ड्राई फ्रूट्स,मिक्स चिवड़ा नमकीन खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होती है।

होममेड नमकीन

#CA2025
ड्राई फ्रूट्स,मिक्स चिवड़ा नमकीन खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
इच्छा अनुसार
  1. 2 कपचिवड़ा
  2. 1 कपकच्ची मूंगफली के दाने
  3. 20 से 25 करी पत्ता
  4. 20 से 25 बादाम
  5. 20 से 25 काजू
  6. 1 कप सूखा नारियल बारीक कटा हुआ
  7. 3 से 4 सूखी हुई लाल मिर्च
  8. 1 छोटी चम्मच सौंफ का पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मच लाल देगी मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मच सादा नमक
  11. 1/2 छोटी चम्मच काला नमक
  12. एक चौथाई चम्मच हींग का चूरा
  13. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  14. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 छोटी चम्मच अमचूर पाउडर
  16. 2 छोटी चम्मच पिसी हुई चीनी
  17. कुकिंग ऑयल आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चिवड़ा को एक छलनी में थोड़ा-थोड़ा डालकर छान लेंगे और उसकी डस्ट निकाल देंगे, अब सौंफ को थोड़ा सा रोस्ट करके ठंडा करके मिक्सी जार में उसका पाउडर बना लेंगे। अब लाल मिर्च पाउडर, काला,सादा नमक, रिंग हल्दी सभी मसाले को डालकर एक बाउल में मिक्स करके रखेंगे।

  2. 2

    अब सभी सामग्री को एक साथ इकट्ठा करेंगे, अब कढ़ाई में तेल गर्म करने रखेंगे और छलनी में एक-एक करके काजू, बादाम, चिवड़ा, मूंगफली के दाने आदि सभी सामग्री को डालकर डीप फ्राई करेंगे चलने में डालने से तेल कम लगेगा और आसानी से सारी चीज़ अच्छे से डीप फ्राई हो जाएगी।

  3. 3

    इस प्रकार सारी नमकीन की सामग्री को छन्नी में डीप फ्राई करके एक थाली में नैपकिन लगाकर निकलेंगे।

  4. 4

    अब हमारी होममेड नमकीन दीप फ्री होकर तैयार है अब इसमें पिसी हुई चीनी और सारे मसाले डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे।

  5. 5

    अब हमारी होममेड ड्राई फ्रूट्स मिक्स चिवड़ा नमकीन तैयार है अब इसको थोड़ा ठंडा करने पर एयर टाइट डिब्बे में भर के रखेंगे और इसको हम महीने भर रखकर चाय के साथ खा सकते हैं। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और कुरकुरी लगती है, साथ में यह पौष्टिक भी बहुत है।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Goel
Kavita Goel @kavita_goel11
पर

Similar Recipes