वेज ड्राई मंचूरियन(veg dry Manchurian recepie in hindi)

Kamini Maheshwari
Kamini Maheshwari @cook_28222695

#Feb1वेज ड्राई मंचूरियन ऊपर से करारी और अंदर से बहुत सॉफ्ट होते हैं और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है

वेज ड्राई मंचूरियन(veg dry Manchurian recepie in hindi)

#Feb1वेज ड्राई मंचूरियन ऊपर से करारी और अंदर से बहुत सॉफ्ट होते हैं और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 40 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 2 कपपत्ता गोभी कसा हुआ
  2. 1 कपगाजर कसी हुई
  3. 1 शिमला मिर्च बारीक लंबी कटी हुई
  4. 1 प्याज़ बारीक लंबी कटी हुआ
  5. 1 चम्मच लहसुन अदरक का बेस्ट
  6. 3 चम्मचशिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1 हरी प्याज़ कटी हुई
  8. 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मच1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  11. 3चम्मच मैदा
  12. 3 चम्मच3 कॉर्न फ्लोर
  13. 1चम्मच1 चम्मच रेड चिली सॉस
  14. 2चम्मच2 चम्मच टमाटर सॉस
  15. 1चम्मच1 चम्मच सोया सॉस
  16. 1चम्मच1 चम्मच कश्मीरी मिर्ची पाउडर
  17. 1चम्मच1 चम्मच अदरक  बारीक कटा हुआ
  18. 1 चम्मच1 चम्मच लहसुन बारीक कटा हुआ
  19. 2 चम्मच2 चम्मच ऑयल
  20. 1/2 कप1/2 कप पानी
  21. स्वाद अनुसार नमक
  22. ऑयल जरूरत के हिसाब से

कुकिंग निर्देश

30 से 40 मिनट
  1. 1

    एक बाउल ले इसमें कसा हुआ पत्ता गोभी डालें गाजर कुछ हरी प्याज़ कटी हुई शिमला मिर्च बारीक कटी हुई

  2. 2

    अब इसमें मेला कॉर्न फ्लोर अदरक लहसुन का पेस्ट लाल मिर्च पाउडर काली मिर्च पाउडर नमक स्वाद अनुसार डालकर मिक्स कर ले

  3. 3

    अब हाथों पर थोड़ा सा ऑयल लगाकर इसके छोटे नींबू के साइज के गोल गोल पेड़े से बना लें अब एक पैन मैं ऑयल डालकर गैस पर गरम करें

  4. 4

    जब यह ऑयल मीडियम गर्म हो जाए तो इसमें मंचूरियन बॉल्स डाल दें 2 मिनट बाद इस से चलाएं 5-6 मिनट तक हल्का ब्राउन कर ले और इसे एक प्लेट मैं निकाल ले

  5. 5

    अब ऑयल को तेज गर्म कर ले और मंचूरियन की बोल को दोबारा डालें अब 1 मिनट बाद डार्क गुलाबी हो जाए तो इन मंचूरियन को निकाल ले एक प्लेट में

  6. 6

    अब एक हल्की कढ़ाई या पैन गरम कर ले और इसमें दो चम्मच ऑयल डालें लहसुन अदरक हरी मिर्च बारीक कटी हुई डालें 1 मिनट पकाले अब इसने हरी शिमला मिर्ची प्याज़ लंबी कटी हुई डालकर काली मिर्च स्वादानुसार नमक डालकर आधा मिनट पकाले

  7. 7

    अब इसमें सोया सॉस चिली सॉस टोमेटो सॉस मिक्स कर ले कुछ सेकंड बाद एक कटोरी में एक चम्मच मैदा ले 3 चम्मच पानी डालकर घोल बना लें और इसमें डाल दे अब आधा कप पानी डालें और चला ले

  8. 8

    अब इसमें देवी लाल मिर्च डालें मिक्स करके मंचूरियन डालकर मिक्स कर ले अब इसमें कटी हुए हरी प्याज़ डालें और मिक्स कर ले

  9. 9

    अब आपकी ड्राई मंचूरियन तैयार है सर्व करें गर्म गर्म

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kamini Maheshwari
Kamini Maheshwari @cook_28222695
पर

Similar Recipes