काला चना और शिमला मिर्च सलाद

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam

पौष्टिकता से भरपूर व्यंजन

काला चना और शिमला मिर्च सलाद

2 कमैंट्स

पौष्टिकता से भरपूर व्यंजन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

रात भर और 30 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपकाला चना
  2. 1लाल, पीला और हरा शिमला मिर्च
  3. 1 छोटाप्याज
  4. 3बड़ी चम्मच गाढ़ा दही
  5. 1 बड़ा चम्मचधनिया पुदीना की चटनी
  6. 1 छोटी चम्मचइमली चटनी
  7. 1/4 चम्मचनमक
  8. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

रात भर और 30 मिनट
  1. 1

    काला चना को धोकर रात भर पानी में भिगो दें, सुबह कुकर में अच्छी तरह से पका लें, पानी छानकर रख दें, तीनों शिमला मिर्च को धोकर पोंछ लें ।

  2. 2

    दही, इमली चटनी और हरी चटनी को तैयार कर लें,

  3. 3

    प्याज़ और शिमला मिर्चों को छोटे टुकड़ों में काट लें ।

  4. 4

    एक बाउल में दही डालें और अच्छी तरह से फेंट लें, अब उसमें हरी चटनी मिलाएँ,

  5. 5

    अब इमली चटनी मिलाएँ

  6. 6

    अब दही के मिश्रण में उबला हुआ चना मिला लें ।प्याज और लाल शिमला मिर्च मिलाएँ ।

  7. 7

    हरी और पीली भी मिलाएँ सबको एकसार कर लें । नमक मिलाएँ ।

  8. 8

    चाट मसाला मिलाकर 1 मिनट तक ढककर रख दें ।

  9. 9

    फिर इन्तज़ार न करें और किसी भी समय पर मज़े लें । प्रोटीन युक्त विटामिन सहित पौष्टिक आहार तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes