पेसरट्टु

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

पेसरट्टू डोसा एक पारंपरिक ,पौष्टिक ओर स्वादिष्ट आंध्र प्रदेश व्यंजन है, जो आंध्र प्रदेश के भोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हरी मूंग दाल के बैटर से बनाया जाता है
ये डोसा मधुप्रमेह के रोगियों के लिए सर्वोत्तम है
फाइबर ओर प्रोटीन से भरपूर यह पाचन में सहायक है और आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस करता है जिसे भूख कम लगती है और इसी की वजह से वजन भी बढ़ता नहीं है इसमें फोलिक एसिड भरपूर होता है जिसे गर्भावस्था के दौरान भी इसे खाया जाता है
#CA2025
#Week17
#Sauth_indian_special
#पेसरट्टु

पेसरट्टु

पेसरट्टू डोसा एक पारंपरिक ,पौष्टिक ओर स्वादिष्ट आंध्र प्रदेश व्यंजन है, जो आंध्र प्रदेश के भोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हरी मूंग दाल के बैटर से बनाया जाता है
ये डोसा मधुप्रमेह के रोगियों के लिए सर्वोत्तम है
फाइबर ओर प्रोटीन से भरपूर यह पाचन में सहायक है और आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस करता है जिसे भूख कम लगती है और इसी की वजह से वजन भी बढ़ता नहीं है इसमें फोलिक एसिड भरपूर होता है जिसे गर्भावस्था के दौरान भी इसे खाया जाता है
#CA2025
#Week17
#Sauth_indian_special
#पेसरट्टु

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1 कपसाबुत मूंग
  2. 1इच अदरक का टुकड़ा
  3. 4 चम्मचहरा धनिया
  4. 3हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 2 चम्मचचावल का आटा
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. जरूरियात अनुसार ऑयल
  9. गार्निशिंग के लिए::
  10. 4 चम्मचप्याज बारीक कटा हुआ
  11. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  12. 2 चम्मचगाजर कद्दूकस की हुई

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले साबुत मूंग को पानी से अच्छे से धो कर उसमें पानी डाल कर रात भर के लिए भीगा दे अब मूंग अच्छे से भीग गए है

  2. 2

    अब उसे मिक्सर जार मे डाले ओर उसमें अदरक और हरा धनिया डाले

  3. 3

    अब उसमें हरी मिर्च,जीरा और नमक डाले ओर पीस लें अब उसमें चावल का आटा डाले ओर फिर से पीस ले

  4. 4

    अब हमारा पेसरट्टु का बैटर तैयार है अब प्याज़ और हरा धनिया बारीक काट लें अब एक नॉनस्टिक तवा ले उसे ऑयल लगाए और गरम करे

  5. 5

    अब तवी को प्याज़ के टुकड़े से पोछ ले अब तवे के बीच में बैटर डाले ओर फैला दे पेसरट्टु डोसा के चारो तरफ ऑयल डाले ओर डोसा के निचले हिस्से को सुनहरा होने तक पकाए फिर उसे पलट दे इसी तरह सब डोसा बना ले

  6. 6

    अब गरम गरम पेसरट्टु डोसा को सर्विंग प्लेट में निकाल कर ऊपर से प्याज,गाजर और हरा धनिया स्प्रिंकल करे और नारियल की चटनी और टमाटर की चटनी के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes