बेंगलुरु स्टाइल टमाटर स्लाइस चाट

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

टमाटर की चाट बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होती है यह अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरीके से बनाई जाती है ,बेंगलुरु स्टाइल की टमाटर स्लाइस चाट जो कि फेमस स्ट्रीट फूड भी है और झटपट बनने वाली रेसिपी है और खाने में बहुत ही मजेदार है इसे हाइब्रिड टमाटर से बनाया जाता है जो कि कम खट्टा होता है इसमें बहुत सारी चीजे _जैसे की दो तरह की चटनी, मुरमुरा और हरा धनिया डालकर इसे कलरफुल बनाया जाता है जिससे यह दिखने में तो सुंदर लगती ही है खाने में बहुत ही मजेदार और जो चीज़ सुंदर लगती हैं ,वह सभी को आकर्षित भी करती है और यह खाने में तो है ही लाजवाब तो चलिए आज हम बनाते हैं बेंगलुरु स्टाइल टमाटर स्लाइस चाट 😋😋❤️

#CA2025
#जायका_जोरदार
#टमाटरचाटरेसिपीस्पेशल_और_हटके
#बेंगलुरु_स्टाइल_टमाटर_स्लाइस_चाट
#Cookpad

बेंगलुरु स्टाइल टमाटर स्लाइस चाट

टमाटर की चाट बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होती है यह अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरीके से बनाई जाती है ,बेंगलुरु स्टाइल की टमाटर स्लाइस चाट जो कि फेमस स्ट्रीट फूड भी है और झटपट बनने वाली रेसिपी है और खाने में बहुत ही मजेदार है इसे हाइब्रिड टमाटर से बनाया जाता है जो कि कम खट्टा होता है इसमें बहुत सारी चीजे _जैसे की दो तरह की चटनी, मुरमुरा और हरा धनिया डालकर इसे कलरफुल बनाया जाता है जिससे यह दिखने में तो सुंदर लगती ही है खाने में बहुत ही मजेदार और जो चीज़ सुंदर लगती हैं ,वह सभी को आकर्षित भी करती है और यह खाने में तो है ही लाजवाब तो चलिए आज हम बनाते हैं बेंगलुरु स्टाइल टमाटर स्लाइस चाट 😋😋❤️

#CA2025
#जायका_जोरदार
#टमाटरचाटरेसिपीस्पेशल_और_हटके
#बेंगलुरु_स्टाइल_टमाटर_स्लाइस_चाट
#Cookpad

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 व्यक्ति
  1. 2बड़े हाइब्रिड टमाटर
  2. 1प्याज
  3. 1हरी मिर्च
  4. 1छोटी गाजर
  5. 2 चम्मचहरा धनिया
  6. 1 चम्मचचाट मसाला
  7. 1/2 चम्मचनमक
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 2 चम्मचबारीक जीरो साइज सेव
  10. 1/2 कटोरीमुरमुरा
  11. 1/2 कटोरीहरी चटनी
  12. 1/2 कटोरीइमली की चटनी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को इकट्ठा कर लेंगे और फिर सारी सब्जियों को धोकर बारीक काट लेंगे और गाजर को कद्दूकस कर लेंगे, टमाटर को स्लाइस में कट कर लेंगे

  2. 2

    अब एक बॉल में हम कटे हुए प्याज, कद्दूकस करी हुई गाजर और हरा धनिया,हरी मिर्च चाट मसाला नमक लाल मिर्च और नींबू इन सबको मिक्स करेंगे

  3. 3
  4. 4

    टमाटर की कटी हुई स्लाइस को हम एक प्लेट में अरेंज करेंगे और फिर इन टमाटर की स्लाइस पर सबसे पहले हरे धनीये की चटनी डालेंगे और फिर इमली की चटनी डालेंगे

  5. 5

    फिर गाजर प्याज़ का मिक्सर डालेंगे और उसके बाद हम इस पर मुरमुरा और बारीक सेव डालेंगे फिर उसके ऊपर से हम थोड़ा सा चाट मसाला और लाल मिर्ची स्प्रिंकल करेंगे

  6. 6

    और उसके ऊपर से हम हरा धनिया डालेंगे और उसको सजाने के लिए हम अनार के दाने या टमाटर के छोटे-छोटे टुकड़ों से गार्निश करेंगे तो लीजिए हमारे बेंगलुरु स्टाइल चटपटी खट्टी मीठी तीखी टमाटर स्लाइस चाट बनाकर तैयार है आप भी इसे एंजॉय करें और यह चाट बनने के बाद इसे तुरंत ही सर्व करें

  7. 7

    यह बाकी बहुत ही मजेदार लगी मेरी बेटी को भी बहुत पसंद आई ❤️😋👌👌

  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes