कलाकंद

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#fa भारतीय मिठाइयों मे कलाकंद बहुत ही स्वादिष्ट व पसंदीदा मिठाई है पर इसे पाकिस्तान व बांग्लादेश में भी बहुत पसन्द किया जाता है यह दूध चीनी नींबू के रस की मदद से बनती है और उसको बनाना भी बहुत ही आसान है बिना मेहनत के बनाए जाने वाली यह मिठाई हर किसी को पसंद आती है इसे बड़े से बड़ा व छोटे से छोटा पसंद करता है यह दानेदार और बड़ी ही सॉफ्ट होती है एक बार इसको बनाकर अवश्य देखें

कलाकंद

#fa भारतीय मिठाइयों मे कलाकंद बहुत ही स्वादिष्ट व पसंदीदा मिठाई है पर इसे पाकिस्तान व बांग्लादेश में भी बहुत पसन्द किया जाता है यह दूध चीनी नींबू के रस की मदद से बनती है और उसको बनाना भी बहुत ही आसान है बिना मेहनत के बनाए जाने वाली यह मिठाई हर किसी को पसंद आती है इसे बड़े से बड़ा व छोटे से छोटा पसंद करता है यह दानेदार और बड़ी ही सॉफ्ट होती है एक बार इसको बनाकर अवश्य देखें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरदूध पनीर के लिए
  2. 1 लीटरदूध कंडेंस मिल्क के लिए
  3. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  4. 1नींबू का रस
  5. 1 कटोरीचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध को दो जगह बायल करने के लिए अलग कर ले दूध का छैना निकालने के लिए नींबू का रस निकाल ले ताजा छैने का स्वाद अलग ही होता है अगर आपके पास नींबू नहीं तो आप सिरका का युज कर ले अब इसमें दो चम्मच पानी मिलाए

  2. 2

    अब इसे धीरे-धीरे बायल दूध में डालें दूध धीरे-धीरे पानी छोड़कर अलग हो जाएगा और हमारा छैना बनकर तैयार हो जाएगा अब इसे मलमल के कपड़े में छान ले उसके बाद इसे दो-तीन पानी से अच्छे से धो ले

  3. 3

    आप दूसरे तरफ कंडेंस मिल्क बनाने के लिए दूध चढ़ाए दूध धीरे-धीरे पक कर गाढ़ा होने लगेगा कटोरी में चीनी निकाल ले अगर आपके पास मिल्कमेड है तो आपको दूध पकाने की आवश्यकता नहीं होगी

  4. 4

    आप चीनी को दूध में मिलाए छैने को आप कद्दूकस कर ले अब इस छैने को आप दूध में मिला दें और इसे लगातार चलाकर आप मिक्स करे

  5. 5

    एक तरफ इलायची को आप कुट ले इसमें दरदरी इलायची थोड़ी अच्छी लगती है अब कुटी हुई इलायची दूध के मिश्रण में डाल दे और दूध को धीरे-धीरे पकने दे

  6. 6

    अब दूध एकदम गाढा हो चुका है एक प्लेट में ग्रीसिंग करने के लिए थोड़ा घी लगाए और इस मिश्रण को उसमें फैला दें आधे घंटे फ्रीज मे रख कर चाकू की सहायता से इसके पीस कर ले ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर इसको आप सर्व करें यह मिठाई फ्रिज में रखकर चार-पांच दिन तक खाई जा सकती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes