गुड़ नारियल मेवा पाग वाला लड्डू

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#FA
#week2
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर तरह-तरह के पारंपरिक भोग प्रसाद बनाए जाते हैं । जन्माष्टमी पर बननेे वाले प्रमुख भोग में से एक मेवा पाग भी हैं , जो बहुत प्रचलित है । मैंने मेवा पाग को जमाने के स्थान पर उसका लड्डू बनाया है। चीनी की जगह मैंने मेवा पाग को गुड़ से बनाया है इसलिए यह और भी स्वादिष्ट लग रहा है। तो आइए मेरे साथ देखते हैं, इसे बनाने का तरीका -

गुड़ नारियल मेवा पाग वाला लड्डू

#FA
#week2
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर तरह-तरह के पारंपरिक भोग प्रसाद बनाए जाते हैं । जन्माष्टमी पर बननेे वाले प्रमुख भोग में से एक मेवा पाग भी हैं , जो बहुत प्रचलित है । मैंने मेवा पाग को जमाने के स्थान पर उसका लड्डू बनाया है। चीनी की जगह मैंने मेवा पाग को गुड़ से बनाया है इसलिए यह और भी स्वादिष्ट लग रहा है। तो आइए मेरे साथ देखते हैं, इसे बनाने का तरीका -

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1सूखा नारियल(कद्दूकस किया हुआ)
  2. 100 ग्राममावा
  3. 2+1/2 कप मखाना
  4. 1/2 कपकिशमिश
  5. 1/2 कपकाजू
  6. 1/2 कपछुहारा, बादाम, पिस्ता
  7. 1/2 कप गोंद
  8. 1/2 कपगुड़ या जरूरत अनुसार
  9. 2 चम्मचचीनी
  10. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  11. 4 टेबल स्पूनघी
  12. 1 टेबल स्पूनमगज के बीज

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सूखे नारियल को कद्दूकस कर लीजिए । बाकी सभी ड्राई फ्रूट्स और गोंद भी निकाल लीजिए

  2. 2
  3. 3

    पैन या कड़ाही में 1-2 चम्मच घी डालकर मखानों को मीडियम आंच पर भुन लीजिए । मखानों को रोस्ट करने में चार से पांच मिनट लग जाता है ।

  4. 4

    इसी तरह काजू को रोस्ट कर प्लेट में निकाल लीजिए ।

  5. 5

    किशमिश को भी 1 मिनट हल्के घी में भुन लीजिए ।

  6. 6

    धीमी आंच पर कद्दूकस किये हुए सुखे नारियल को भी अच्छी खुशबू आने तक रोस्ट कर लीजिए ।

  7. 7

    गोंद को भी मीडियम फ्लेम पर अच्छी तरह फूल जाने पर तल कर निकाल लीजिए ।

  8. 8
  9. 9

    अब मखाने को मिक्सी में पल्स मोड़ पर या इमाम दस्ते में कूट कर निकाल लीजिए। तले हुए गोंद को भी दरदरा पिस लीजिए ।

  10. 10

    दूसरी तरफ धीमी आंच पर पैन या कड़ाही में मावा को भी चलाते हुए भुन लेंगे ।

  11. 11

    सभी भुनी हुई सभी सामग्री को मिला लीजिए इसी समय पीसी हरी इलायची पाउडर और मगज के बीज को भी डाल लीजिए ।

  12. 12

    अब पैन में 2 चम्मच घी डालकर गुड का चूरा डालिए । इसमें दो चम्मच चीनी भी मिला दीजिए इनके अच्छी तरह से मेल्ट हो जाने पर मावा सहित सभी सामग्री डालकर मिला लीजिए ।

  13. 13

    अब हल्का गुनगुना रहने पर ही मनचाहे आकार में लड्डू बना लीजिए।

  14. 14

    चूंकि प्रयुक्त होने वाली सभी सामग्री दरदरी और मोटी है, इसलिए लड्डू आकार में रफ्ली बनेंगे ।

  15. 15

    मेवा पाग वाले स्वादिष्ट लड्डू तैयार है, इन्हें आप भोग लगाकर प्रसाद में खाएं और वितरित करें। एयरटाइट कंटेनर में आप 15 से 20 दिनों के लिए रख सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes