नमक अजवायन का परांठा उरद दाल बच्चों के टिफिन के लिए

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#CA2025
बच्चों के स्कूल के लिए नमक अजवायन का परांठा और आचार फेवरेट लंचहैं बचपन में हम परांठा आचार बहुत पसंद करते थे आज मैने टिफिन के लिए नमक अजवायन का परांठा और उरद दाल बनाई हैं जो मेरे बच्चो को भी बहुत पसंद है यह प्रोटीन, फाइबर, और विभिन्न खनिजों का एक अच्छा स्रोत है, जो इसे हृदय स्वास्थ्य, पाचन, हड्डियों, और त्वचा के लिए फायदेमंद बनाता है। इसके अलावा, यह ऊर्जा का स्तर बढ़ाने और मधुमेह को नियंत्रित करने में भी मदद कर सकता है। 

नमक अजवायन का परांठा उरद दाल बच्चों के टिफिन के लिए

#CA2025
बच्चों के स्कूल के लिए नमक अजवायन का परांठा और आचार फेवरेट लंचहैं बचपन में हम परांठा आचार बहुत पसंद करते थे आज मैने टिफिन के लिए नमक अजवायन का परांठा और उरद दाल बनाई हैं जो मेरे बच्चो को भी बहुत पसंद है यह प्रोटीन, फाइबर, और विभिन्न खनिजों का एक अच्छा स्रोत है, जो इसे हृदय स्वास्थ्य, पाचन, हड्डियों, और त्वचा के लिए फायदेमंद बनाता है। इसके अलावा, यह ऊर्जा का स्तर बढ़ाने और मधुमेह को नियंत्रित करने में भी मदद कर सकता है। 

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपउरद दाल
  2. 1प्याज
  3. 5कली लहुसन
  4. 4टमाटर
  5. 1 टुकड़ाअदरक
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 टी स्पूनबड़ी इलायची पाउडर
  8. 1 टी स्पूनदाल चीनी
  9. चुटकीभर हींग
  10. 1 टी स्पूनजीरा
  11. 1 टी स्पूनलाल मिर्च
  12. 1 टी स्पूनहल्दी
  13. 1 टेबल स्पूननमक
  14. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  15. 1 टी स्पूनकसूरी मैथी
  16. 1 टी स्पूनअमचूर
  17. 1 कपआटा गूंथा हुआ
  18. 1 टेबल स्पूननमक
  19. 1 टेबल स्पूनअजवायन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को धो कर भिगो दें प्याज टमाटर अदरक हरी मिर्च लहुसन को कट कर लें

  2. 2

    अब कुकर में घी गर्म करें और उसमें जीरा, इलायची पाउडर, दालचीनी, हींग डालें लहुसन डाल कर भुन ले

  3. 3

    फिर उसमें प्याज डालें और पकने दें टमाटर डाल कर पकने दें

  4. 4

    अब जब सब अच्छे से पक दे उसमें हरी मिर्च और नमक मिक्स करें

  5. 5

    फिर उसमें धनिया पाउडर, हल्दी, लाल मिर्च मिक्स करें कसूरी मैथी मिक्स करें

  6. 6

    अब दाल मिक्स करें पानी डालें और पकने दें कुकर बंद करें और व्हिस्ल लगाएं

  7. 7

    अब उरद दाल बन गई

  8. 8

    अब आटा की लोई बना लें और उसको बेल लें नमक अजवायन डाल कर परांठा बनाएं

  9. 9

    अब तवा गर्म करें और उसमें पराठा पकने डालें और परांठा पक गया तो सर्व करें

  10. 10

    जब परांठा पक जाए तो उसको दाल और आचार के साथ सर्व करें और टिफिन पैक करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes