दही वड़ा आलू दम गुघनी चाट

geeta sachdev
geeta sachdev @cook_8047553

#goldenapron2
#वीक2
#ओडिशा
14th to20thoct
#पोस्ट1
दही वड़ा आलुदम गुघनी चाट उड़ीसा के लोगों का बहुत ही मनभावन स्वादिष्ट स्नैक है यह वहां का एक प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है ।

दही वड़ा आलू दम गुघनी चाट

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#goldenapron2
#वीक2
#ओडिशा
14th to20thoct
#पोस्ट1
दही वड़ा आलुदम गुघनी चाट उड़ीसा के लोगों का बहुत ही मनभावन स्वादिष्ट स्नैक है यह वहां का एक प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1+1/2 hours
4 servings
  1. दही वड़ा सामग्री
  2. 1कप धुली उडद दाल
  3. 1टेबल स्पून /सूजी
  4. 1/4चम्मच नमक
  5. बटर मिल्क के लिए
  6. 1कप दही
  7. 2कप पानी
  8. 1टी स्पून सफेद नमक
  9. 1/4टी स्पूून काला नमक
  10. 1/4टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  11. 1/4टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  12. छोंक के लिए
  13. 1टेबल स्पून ऑयल
  14. 1/2टी स्पून सरसों के दाने
  15. 1/2टी स्पून जीरा
  16. 2लंबी कटी हरी मिर्च
  17. 7से 8 करी पत्ते
  18. 1टी स्पून धनिया पाउडर
  19. 1छोटी सूखी साबुत लाल मिर्च
  20. दम आलू
  21. 3उबले आलू
  22. 1बारीक कटा प्याज
  23. 1बारीक कटा टमाटर
  24. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  25. 1टेबल स्पून अदरक कसा हुआ (लहसुन ऐच्छिक)
  26. 1टेबल स्पून ऑयल
  27. खड़े मसाले
  28. (1 तेज़ पत्ता
  29. 1छोटी साबुत सूखी लाल मिर्च
  30. 1बड़ी इलायची
  31. 2लौंग
  32. 2काली मिर्च
  33. 1/4इंच टुकड़ा दाल चीनी
  34. 1/2टी स्पून जीरा)
  35. सूखे मसाले
  36. 1/2टी स्पून नमक
  37. 1/2टी स्पून हल्दी पाउडर
  38. 1/2टी स्पून गर्म मसाला पाउडर
  39. 1/2टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  40. 1टी स्पून धनिया पाउडर
  41. गुघनी
  42. 1कप पीली /सफेद मटर
  43. 1/4टी स्पून नमक
  44. 1/4टी स्पून हल्दी पाउडर
  45. 1टी स्पून ऑयल
  46. खड़े मसाले
  47. (1 बड़ी इलायची
  48. 2लौंग
  49. 1तेज पत्ता
  50. 2काली मिर्च
  51. 1/4इंच टुकड़ा दाल चीनी
  52. 1/2टी स्पून जीरा)
  53. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  54. 1टेबल स्पून कसा अदरक (लहसुन ऐच्छिक)
  55. 1बारीक कटा टमाटर
  56. 1बारीक कटा प्याज
  57. 1टेबल स्पून ऑयल
  58. सूखे मसाले
  59. 1/4टी स्पून नमक
  60. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  61. 1/4टी स्पून हल्दी
  62. 1/2टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  63. 1/2टी स्पून गर्म मसाला पाउडर
  64. 1टी स्पून धनिया पाउडर)
  65. 1टेबल स्पून इमली पेस्ट या आवश्यकतानुसार
  66. प्लेटिंग
  67. नमकीन सेव या मिक्सचर नमकीन इच्छानुसार व आवश्यकता नुसार
  68. अनार के दाने
  69. इमली चटनी
  70. बारीक कटा प्याज
  71. करी पत्ते

कुकिंग निर्देश

1+1/2 hours
  1. 1

    दही बड़े
    उडद दाल अच्छे से धो कर रात भर के लिए भिगो दें फिर ग्राइंडर में बिना पानी के गाढ़ी पर स्मूथ पेस्ट बना लें, दाल पेस्ट एक बाउल में निकाल कर उसमें रवा व नमक मिलाएं ।

  2. 2

    दाल पेस्ट को हाथ से एक ही दिशा में घुमाते हुए करीब पांच मिनट तक फेटें, पानी से हाथ को गीला कर थोड़ी सी पेस्ट का गोला बनाकर अंगूठे से छेद बनाएं व गर्म तेल में छोड़ दें ।

  3. 3

    मद्यम आंच पर वडों को पलट कर फ्राई करें, दोनों तरफ से अल्ट पलट कर सुनहरा होने तक सेक लें,फिर सिके बड़ों को पानी में भिगो दें।

  4. 4

    बटर मिल्क के लिए
    दही में पानी, दोनों नमक व दोनों मसालें मिक्स करें एक पैन में तेल गरम करें उसमें छोंक की सामग्री तड़काएं व बटर मिल्क में डाल कर मिला लें

  5. 5

    पानी में भीगे वडों को हल्के हाथ से दबाकर पानी निचोड़े व बटर मिल्क में डाल कर अलग रख दें

  6. 6

    दम आलू
    एक पैन में तेल डालें गर्म होने पर खड़े मसालें तड़काएं, प्याज के साथ अदरक मिर्च डाल कर भूनें,कटे टमाटर डालें व गलने तक पकाएं।

  7. 7

    सभी सूखे मसाले डालें, आलुओं को बड़े टुकड़ों में काट कर डालें, ज़रूरत के हिसाब से पानी डाल कर मिक्स करें ।

  8. 8

    धीमी आंच पर पांच मिनट आलुओं को ढक कर पकाएं, सभी मसाले व आलू मिक्स हो जाएं तो गैस बन्द जर दें ।

  9. 9

    गुघनी
    रात भर के लिए मटर को धोकर भिगो दें भीगी मटर कुकर में नमक हल्दी व तेल के साथ पंद्रह से बीस मिनट तक या गल जाने तक उबाल लें
    मटर को छानी में पलट कर पानी अलग कर लें

  10. 10

    जिस कुकर में मटर उबाले थे उसी में ही या अलग पैन में तेल गरम करें व खड़े मसाले डाल कर चटकाएं, प्याज के साथ अदरक व हरी मिर्च डाल कर भूनें, टमाटर डाल कर गलने तक पकाएं ।

  11. 11

    सूखे मसाले डालें व मटर डाल कर सबको मिक्स करें, ज़रूरत के अनुसार अलग निकाला हुआ मटर का पानी मिला लें

  12. 12

    इमली पेस्ट डाल कर मिलाएं व सभी मसाले व मटर मिक्स हो जाने पर गैस बन्द कर दें

  13. 13

    प्लेटिग
    एक सर्विंग प्लेट में एक वड़ा बटर मिल्क में से निकाल कर डालें ऊपर दम आलू डालें फिर मटर डालें व नमकीन बुरक दें

  14. 14

    अब प्याज दही इमली पेस्ट करी पत्ता व अनार से सजाएं और कप में बटर मिल्क डाल कर साथ में सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
geeta sachdev
geeta sachdev @cook_8047553
पर

कमैंट्स

Similar Recipes