वेज महुरा (Veg Mahura recipe in Hindi)

Krupa savla
Krupa savla @cook_11908919

#goldenapron2
#वीक2
ओड़िसा
पोस्ट नं 1
यह एक मिकस सब्जी है जो जगन्नाथ मंदिर पूरी में मिट्टी के बर्तन में बनाई जाती है ।मैने यहां कोशिश की है जगन्नाथ मंदिर जैसा भोग बनाने की।यह सब्जी घी अन्न व कनीका चावल के साथ परोसे जाते है ।

वेज महुरा (Veg Mahura recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#goldenapron2
#वीक2
ओड़िसा
पोस्ट नं 1
यह एक मिकस सब्जी है जो जगन्नाथ मंदिर पूरी में मिट्टी के बर्तन में बनाई जाती है ।मैने यहां कोशिश की है जगन्नाथ मंदिर जैसा भोग बनाने की।यह सब्जी घी अन्न व कनीका चावल के साथ परोसे जाते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 50ग्राम पीला कद्दू
  2. 50ग्राम सूरन
  3. 50ग्राम कच्चा केला
  4. 50ग्राम रतालु
  5. 50ग्राम आलू
  6. 50ग्राम मूली
  7. 50ग्राम अरबी
  8. 50ग्राम तली हुई उडद दाल की बडी या
  9. 50ग्राम परवल
  10. 50ग्राम फनसी
  11. 1कप कसा हुआ नारियल
  12. 1बडा चमच जीरा
  13. 1बडा चमच सौंफ
  14. 1बड़ा चम्मच सूखा धनिया
  15. 1टुकड़ा दालचीनी
  16. 3लौंग
  17. 3इलायची
  18. 1छोटा चम्मच काली मिर्च
  19. 2-3तेजपत्ता
  20. 50ग्राम काले चने
  21. 1छोटी चम्मच पंच फोरन
  22. 3-4हरी मिर्च कटी हुई
  23. 1छोटा चम्मच कसा हुआ अदरक
  24. स्वादानुसार नमक
  25. 1/2छोटी चम्मच शक्कर
  26. आवश्यकता अनुसार थोडा सा हरा धनिया कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सारे खडे मसाले कडाही में शेक ले ।जब हलका शीक जाए कसा हुआ नारियल डालकर अच्छे से ला ल होने तक भून लिजिए ।फिर ठंडा होने पर दरदरा पीस लिजिए ।

  2. 2

    अब सारी सब्जी यां धो कर टुकड़ों में काट लिजिए ।फिर मिट्टी के बर्तन में घी डालें ।घी गरम होने पर पांच पोरन डालें फिर अदरक व हरी मिर्च, हल्दी डालें और मिला लिजिए ।अब सारी सब्जी डालकर नमक स्वादानुसार डालें व अच्छे से भून लिजिए ।ठककन लगाकर थोडी देर पकने दे।फिर दरदरा पीसा हुआ मसाला डालें व थोडा पानी डालें व अच्छे से पकाए । अब तली हुई उडाद दाल की बडी या और काले चने डालकर थोडी देर पकाए ।

  3. 3

    अब सब्जी तैयार होने पर कसा हुआ नारियल व हरा धनिया बुरककर परोसे ।भगवान जगन्नाथ जी को वेज महुरा घीया अन्न व कानिका चावल के साथ भोग चढाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Krupa savla
Krupa savla @cook_11908919
पर

कमैंट्स

Similar Recipes