दही वडा दम आलू  (ओड़िसा कटक शहर स्ट्रीट फूड)

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
Amravati Maharashtra

#goldenapron2
पोस्ट2
#वीक2
20अक्टूबर 2019 #थीम ओड़िसा
#बुक #पोस्ट1

दही वडा दम आलू  (ओड़िसा कटक शहर स्ट्रीट फूड)

#goldenapron2
पोस्ट2
#वीक2
20अक्टूबर 2019 #थीम ओड़िसा
#बुक #पोस्ट1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. दही वड़ा के लिए सामग्री
  2. 1-1/2 कटोरीउड़द दाल
  3. 2-3 छोटी चम्मचसूजी
  4. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  5. 1-1/2 लीटरपानी
  6. 1 छोटा चम्मचनमक
  7. 500 ग्रामदही ताज़ा
  8. 1/4 छोटी चम्मचकाला नमक
  9. 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसारसाधा नमक
  10. 1 छोटी चम्मचचीनी
  11. 1/4 छोटी चम्मचजीरा पिसा हुआ
  12. आवश्यकता अनुसारथोड़ा सा हरा धनिया कटा हुआ
  13. दही के तड़का के लिए
  14. 2सूखी लाल मिर्च टुकड़े
  15. 1/4 छोटी चम्मचराई दाने जीरा मिक्स
  16. 5-6कड़ी पत्ता
  17. चुटकी हींग
  18. दम आलू के लिए सामग्री
  19. 2उबले आलू बड़े टुकड़ो मे कटे हुए
  20. 1प्याज़ कटा हुआ
  21. 1टमाटर कटा हुआ
  22. 1हरी मिर्च बारीक़ टुकड़ो मे कटी हुई
  23. जरूरत के अनुसारथोड़े से करी पत्ता
  24. आवश्यकता अनुसारथोडी सा हरा धनिया पत्ती कटी हुई
  25. 1 छोटी चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  26. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  27. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  28. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  29. स्वादानुसार थोड़ा सा गरम मसाला
  30. 1/4 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  31. स्वादानुसारनमक
  32. 1/4 छोटी चम्मच से कम जीरा
  33. 3 छोटी चम्मचतेल
  34. उपर से डालने के लिए
  35. आवश्यकता अनुसारहरा प्याज़ / सादा प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  36. आवश्यकता अनुसारथोड़े से बारीक़ सेव और थोड़ी सी हरा धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उदड़ डाल को 3-4 बार पानी से धोकर 4-5घंटे के पानी मे भिगोकर रखे फिर उसका सारा पानी निकाल कर मिक्सी जार मे थोड़ी थोड़ी करके पीस लीजिये और एक बड़े कटोरे मे निकाल लीजिए

  2. 2

    फिर पीसी हुई दाल को अच्छे से 8-10 मिनट तक फेटे और उसे 10-15 मिनट के लिए ढक कर रखे 15 मिनट बाद उसमे सूजी मिलाये और दोबारा से अच्छा चिकना सा करें फेटकर और 10-15 मिनट के लिए ढककर रखे 1छोटी कटोरी मे पानी मे बड़ी के टुकड़े के जैसे पीसी दाल डालकर देखे यदि वो उपर तैरते हुए दिखे मतलब दाल हमारी बिलकुल सही हैँ वडा बनाने के लिए

  3. 3

    कड़ाही मे तेल गरम करने रखे और बड़े से पतीलें मे पानी लेकर उसमे नमक मिलाकर एक तरफ रखे

  4. 4

    तेल गरम होने पर आंच को मीडियम करें फिर अपनी उंगलियों को पानी मे गीला सा करें और वडा की थोड़ी सी दाल लेकर चपटा करते देते हुए गोल सा करें और अंगूठे की सहायता से बीच मे छोटा सा छेद करें और कड़ाही मे डाले इसी तरह से सारे वडा बनाये थोड़े थोड़े करते हुए

  5. 5

    और आंच को तेज करके उनको होने दे फिर पलटते हुए दोनों तरफ से सुनहरा सा होने दे और जालीदार चम्मच या झारे से निकाल कर उनको नमक वाले पानी मे डूबा कर रखे 15-20 मिनट के लिए

  6. 6

    एक बड़े से कटोरे मे दही लेकर उसमे दोनों नमक चीनी और पिसा जीरा डालकर को अच्छी तरह फेट लीजिये और थोड़ा सा 1/2 गिलास के अंदाज मे पानी मिलाकर फेट लें दोबारा फिर 1छोटी चम्मच तेल गरम करें उसमे राई जीरा सुखी लाल मिर्च कड़ी पत्ता हींग का तड़का कर लीजिये

  7. 7

    और तड़का को दही मे डाले थोड़ी हरा धनिया पत्ती डाले और अच्छे से चम्मच से मिला लीजिये

  8. 8

    फिर वडा को पानी मे से निकाल कर हलके हाथो से हथेली से दबाकर तड़का दही मे डाले धीरे से और डुबो दे ताकि वडा मे दही का स्वाद और खट्टापण आ जाये और उनको ढककर कर कुछ देर के लिए फ्रीज मे रख दीजिये

  9. 9

    अब दम आलू के लिए कड़ाही मे तेल गरम करें तेल गरम होने पर जीरा तड़काये लहसुन अदरक का पेस्ट डाले करी पत्ता डाले उनको हल्का सा होने दे फिर प्याज़ डाले

  10. 10

    2 मिनट चम्मच से चलाते हुए हल्का गुलाबी सा करें और हल्दी मिर्ची धनिया अमचूर पावडर डाले मिलाये फिर कटे हुए टमाटर मिलाये हल्का सा नमक मिलाये और ढककर कर टमाटर को थोड़ा गलने दे बीच बीच मे चम्मच से चलाते रहे

  11. 11

    टमाटर गलने पर थोड़ा सा हरा धनिया और 1/2 छोटी कटोरी पानी डाले और हल्का सा उबाल आने दे फिर उसमे उबाल आने पर आलू के टुकड़े डाले गरम मसाला डाले और हलके हाथो से मिक्स करें और 2 मिनट भुने

  12. 12

    फिर उसमे 1/2 गिलास गुनगुना पानी मिलाये आलू को ढककर धीमी आंच पर पकाये थोड़ा रस्सा गाढ़ा होये तक जब आलू पूरी तरह पक जाये तो उनको ठंडा सा करें

  13. 13

    दम आलू ठंडे होने पर वडा के साथ सर्व करें सर्विंग प्लेट मे दही मे गले हुए वडा लीजिये दही समेत फिर उसपर दम आलू डाले और उपर से कटे हुए प्याज़ धनिया पत्ती और बारीक़ सेव डालकर परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes