मूंगफली साबूदाना पोहा

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

#सात्विक भोजन
#बघेली रसोई

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कप मूंगफली दाना
  2. 1 कपसाबूदाना
  3. ज़रूरतानुसारकाजू, किशमिश
  4. स्वादानुसारसेंधा नमक
  5. 2-3हरी मिर्च कटी हुई
  6. ज़रूरतानुसारकरी पत्ता
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1-2 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले साबूदाना को पानी से अच्छे से धो ले।

  2. 2

    साबूदाना को 3घन्टे के लिए पानी मे भिगोए अब साबूदाना को किसी छलनी मे पानी निकालने के लिए 2-3घन्टे के लिए रख दे।

  3. 3

    अब गैस पर कढाई मे घी गरम करें उसमें जीरा भूने।

  4. 4

    अब उसमें करी पत्ता, मूंगफली दाना,काजू व किशमिश डाल कर भूने।

  5. 5

    हरी मिर्च व नमक मिलाए अब साबूदाना मिलाए ओर ढक कर कम आंच पर 7-8 मिनट पकाए।

  6. 6

    अब देख ले अगर पोहा नही बना तो 1-2मिनट ओर पका ले।

  7. 7

    अब गरम गरम पोहा को अपनी पसंद की चटनी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

कमैंट्स

Similar Recipes