साबुदाना खिचड़ी

Shanta Singh
Shanta Singh @cook_7565361
Ranchi

#बघेली रसोई
#सात्विक भोजन

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपसाबूदाना
  2. 2सामान्य आकार के आलू बारीक कटे हुऐ
  3. 1/2 कपमूंगफली
  4. 1 टेबलस्पूनघी
  5. 1/2 टी स्पूनजीरा
  6. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1/4 टीस्पूनअदरक कसा हुआ
  8. 1 टीस्पूनचीनी
  9. स्वादानुसार सेंधा नमक
  10. 1 चुटकीहल्दी पाउडर
  11. 2 चम्मचनींबू का रस
  12. 1 चम्मचधनिया पत्ती बारीक कटे

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    साबूदाना को पानी में डाल कर तीन से चार घंटे के लिए भिगोकर रखें पानी की मात्रा साबूदाने जितने मे भीग जाए उसी अनुसार डाले

  2. 2

    3-4घंटे में साबुदाना फूलकर बड़े हो जाऐंगे अब उन्हे पानी से निकालकर अलग रख ले

  3. 3

    पैन मे घी गर्म कर मूंगफली भून कर निकाल ले

  4. 4

    उसी कड़ाही में घी मे जीरा कड़काऐं
    अब हरी मिर्च और आलू डाले और आलू के पकने तक पकाऐ 5मिनट

  5. 5

    अब चीनी,स्वादानुसार नमक एवं 1 चुटकी हल्दी मिलाऐं

  6. 6

    चीनी- नमक अच्छे से घुल जाने पर भिगोऐ हुऐ साबुदाना मिलाले

  7. 7

    भूनी हुई मूंगफली मिलाए

  8. 8

    साबूदाना लगातार चलाते हुऐ 2-3 मिनट पकाऐ जब तक साबुदाना चमकदार और पारदर्शी ना हो जाए

  9. 9

    धनिया पत्ती मिलाए और ढक्कन लगाकर आग बंद कर दें
    2-3मिनट बाद ढक्कन हटाकर साबुदाना गर्मागर्म परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shanta Singh
Shanta Singh @cook_7565361
पर
Ranchi

कमैंट्स

Similar Recipes