नमकीन सेवंई

Poonam Singh
Poonam Singh @cook_8925211

#ब्रेकफास्ट रेसिपी

शेयर कीजिए

सामग्री

20-25मिनट
  1. 2 कपसेवंई भुनी हुई
  2. 1प्याज बारीक कटा
  3. 1गाजर बारीक कटी
  4. 3-4बीन्स बारीक कटी
  5. 1/4 कपमटर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/4 चम्मचहल्दी
  8. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  9. 3 टेबलस्पूनतेल
  10. 2 डंडीकरी पत्ता
  11. स्वादानुसारखड़े मसाले मिक्स थोड़े से
  12. स्वादानुसारचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

20-25मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भगोने में पानी ले उसमें नमक व 2 चम्मच तेल डाले पानी उबलने पर सेवई डाले और सेवई को उबाल ले। सेवई को छलनी में निकाल ले ऊपर से ठंडा पानी डाले।

  2. 2

    और पानी निथरने के लिए किनारे रखे।

  3. 3

    कड़ाही में तेल गर्म करें जीरा साबुत मसाले चटकाये अब करी पत्ता बारीक कटी प्याज व मिर्च डाले गुलाबी होने तक भूने।

  4. 4

    अब कटी सब्जीयां डालें हल्दी,नमक व मसाले डाले और कुछ देर पकाये।

  5. 5

    अब उबली सेवंई डाले डाले चलाये ढक कर 5-10मिनट पका के गैस बंद कर दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @cook_8925211
पर

कमैंट्स

Similar Recipes