चना दाल कबाब

Deepti Panda
Deepti Panda @cook_12222180

#hmf
#post no 4

चना दाल कबाब

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#hmf
#post no 4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 min
2-4 सर्विंग
  1. 1/2 कटोरीभीगी हुई चना दाल
  2. 1 इंचअदरक
  3. 2 कलीलहसुन
  4. 1प्याज़ मध्यम आकार
  5. 2 बड़े चम्मचउबले हुए मटर दाने
  6. 2 छोटे चम्मचहरा धनिया
  7. 2 छोटी चम्मचबारीक़ कटी हरी मिर्च
  8. 1 1/2 छोटे चम्मचचाट मसाला
  9. 1 छोटे चम्मचगरम मसाला
  10. 2 छोटे चम्मचदही (ऑप्शनल)
  11. 1 स्लाइसब्रेड
  12. 1 छोटा चम्मच/स्वादानुसारनमक
  13. 2 छोटे चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. आवश्यकतानुसारतेल – तलने के लिए
  15. 1 बड़े चम्मचबेसन

कुकिंग निर्देश

15 min
  1. 1

    चना दाल को अदरक,लहसुन के साथ कुकर में डाल कर 5-8 min के लिए उबाल लें या जब तक दाल गल न जाये तब तक।
    दाल उबलने के बाद एक्स्ट्रा पानी को निकाला कर उसमें उबले हुए मटर के दाने डाल कर hand grinder/mixer में पीस लें।
    अब एक बाउल में इस मिक्चर को लें,इसमें कटा धनिया,दही,प्याज़,हरी मिर्च,चाट मसाला, गरम मसाला,लाल मिर्च पाउडर, नमक,बेसन गरम मसाला,पानी में भिगो कर निचोड़ी हुए ब्रेड का piece डाल कर सबको अच्छे से मिक्स करलें।

  2. 2

    इस मिक्चर के छोटे -छोटे बॉल्स बनायें और बीच में एक काजू का टुकड़ा लगाकर एक प्लेट में रखलें।
    एक तवा लें और उसपर तेल डालकर गरम करलें,अब कबाब को मध्यम आंच पर 2,2 या 3,3 करके दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होनें तक फ्राई करें।
    तैयार चना दाल कबाब को टिश्यू पेपर पर निकाल कर,हरी चटनी,सॉस,प्याज़ के छालों के साथ गरम-गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Panda
Deepti Panda @cook_12222180
पर

कमैंट्स

Similar Recipes