हरा-भरा कबाब  कप (Hara bhara kabab cup recipe in Hindi)

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

हरा-भरा कबाब  कप (Hara bhara kabab cup recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपपालक
  2. 2मध्यम आलू उबले हुए
  3. 3/4 कपहरी मटर के दाने ताजे
  4. 2 शिमला मिर्च
  5. 1/4 कपपनीर
  6. 1 छोटा पैकेटचीज़
  7. 1/2 कपस्वीट कार्न
  8. 1 (या स्वादानुसार)हरी मिर्च बारीक़ कटी हुए
  9. 1 चुटकीहल्दी पाउडर यदि आप चाहे तो
  10. 1/2 टीस्पूनबारीक़ कटा हुआ या कद्दूकस किया हुआ अदरक
  11. 2 टेबलस्पूनकटा हुआ हरा धनिया
  12. 1/4 टीस्पूनगरम मसाला पाउडर
  13. 1/4 चम्मच या स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  14. 3/4 टीस्पून अमचूर पाउडर
  15. 3 टेबलस्पूनब्रेड क्रम्ब्स
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 टीस्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पालक को उबालकर पेस्ट बना लें।आलू उबालकर मैश करें।शिमला मिरच बारीक काट लें।धनिया पतियों को भी बारीक काटे ।मटर के दाने उबालकर मैश करें।पनीर को भी कद्दूकस करे।ब्रेड करम्बज को मटर सभी मसाले,नमक व अदरक के पेस्ट को मिलाकर मैश करें ।

  2. 2

    बेकिंग ट्रे को ब्रश से तेल लगाएँ ।अब तैयार सामग्री से छोटे गोले बनाकर ट्रे में रखें और कप का आकार देकर 15 मिनट तक 170 डिग्री पर बेक करें ।

  3. 3

    जब कप अच्छे से बेक हो जाए तो ठंडा होने पर उन्हें निकाल लें।

  4. 4

    अब शिमला मिरच बारीक काटे।चीज़ कद्दूकस करें ।उबले स्वीट कार्न डालें।नमक,मसाला,लाल मिरच डालकर मिक्स करें व कप में चम्मच की मदद से सामग्री भर दें।ऊपर से और चीज़ डालकर 4-5 मिनट तक बेक करें ।

  5. 5

    जब चीज़ पिघल जाए तो हरा भरा कबाब कप बनकर तैयार है।सजाकर तुरंत ही परोसे ।बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट 😋 है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes